
धर्मेंद्र यादव
अयोध्या। बाबा बाजार जनपद अयोध्या पुलिस ने आपरेशन दृष्टि के तहत लगाये गये सीसीटीवी कैमरे व त्रिनेत्र पोर्टल की सहायता से हिस्ट्रीशीटर को उसके साथियो के साथ चोरी की दो मोटर साइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार। हिमांशू श्रीवास्तव उर्फ रम्मन पुत्र स्व0 कृष्ण बिहारी श्रीवास्तव निवासी ग्राम शंकरपुर हरैया थाना कुड़ेभार जनपद सुल्तानपुर, रमेश पाण्डेय पुत्र स्व0 रामराज पाण्डेय निवासी ग्राम कड़बड़ का पुरवा मजरे अकमा थाना कुमार गंज जनपद अयोध्या, अरविन्द श्रीवास्तव उर्फ छोटू पुत्र स्व0 कृष्ण बिहारी श्रीवास्तव निवासी ग्राम शंकरपुर हरैया थाना कुड़ेभार जनपद सुल्तानपुर को बेंतवा नाला पुल बहद ग्राम बिहारा से गिरफ्तार किया गया है।
अज्ञात चोरो द्वारा वादी की मोटर साइकिल स्पेलेण्डर प्लस वाहन सं0 यू0पी0 42AY7845 व दूसरे वादी की मोटर साइकिल एच0एफ0डीलक्स वाहन सं0 यू0पी0 42 ए सी 5936 माँ कामाख्या मन्दिर परिसर से अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया था, उक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु टीम गठित किया गया।
























