
अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का कोई शुल्क देय नही होगा,10 दिसम्बर को होगा आनलाईन रोजगार मेले का आयोजन ।
लखनऊ। सहायक निदेशक सेवायोजन लखनऊ मण्डल, लखनऊ श्री अरूण कुमार भारती ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लालबाग, लखनऊ द्वारा दिनांकः 10 दिसम्बर 2021 को आनलाईन रोजगार मेला आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।अरूण कुमार भारती ने बताया कि पूर्ण विवरण विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध हैं। अपना आवेदन विभागीय पोर्टल े sewayojan.up.nic.in पर करंे। इस रोजगार मेले में केवल मोबाईल पर ही घर बैठें अभ्यर्थियों से सीधे साक्षात्कार नियोजक द्वारा निर्धारित दिनांक 10.12.2021 को प्रातः 10ः30 बजे से किया जायेगा। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ आने की आवश्यकता नहीं है। प्रतिभाग करने हेतु सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है, इस मेले में दो कम्पनियाँ आनलाईन प्रतिभाग कर रही है।
सहायक निदेशक सेवायोजन लखनऊ मण्डल लखनऊ ने बताया कि प्रतिभागी कम्पनी जेन्ट एक्वा प्रा0लि0 114 पदों पर नियुक्तियां करेगी जिसमें -एच0आर0 एक्जीकेटिव, मल्टीटास्किगं एजूकेटिव,एल0जी0ई0,बी0डी0ई0,आर0ओ0 टेक्नीशियन हेतु अभ्यर्थी महिला/पुरूष शैक्षिक योग्यता एचएससी/इंटरमीडिएट, आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के मध्य वेतन प्रतिमाह 10500 होगा, कार्यस्थल-लखनऊ। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी कम्पनी कैरियर ब्रिज स्किल सल्युशन पर नियुक्तियां करेगी जिसमें आपरेटर हेतु अभ्यर्थी पुरूष शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल/इंटरमीडिएट/आई0टी0आई0/स्नातक आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के मध्य वेतन प्रतिमाह 15900 होगा, कार्यस्थल अहमदाबाद।






















