Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या नगर पालिका के विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण नगर निकाय के प्रभारी...

नगर पालिका के विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण नगर निकाय के प्रभारी ने किया

189

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या / भेलसर। नगर पालिका परिषद रूदौली के विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण बुधवार को नगर निकाय के प्रभारी अधिकारी एडीएम लव सिंह ने किया। बुधवार की दोपहर अचानक नगर पालिका कार्यलय पहुच अपर जिलाधिकारी ने शहर के चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली।उन्होंने कायाकल्प योजना के तहत प्राथमिक विद्यालय रुदौली मे और प्राथमिक विद्यालय नयागंज में कराए गए विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया।

इस दौरान प्राथमिक विद्यालय नयागंज में लगी इंटरलॉकिंग धसी होने पर नाराजगी भी जताई और अधिशासी अधिकारी को ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए।ठेकेदार को सही करने के निर्देश भी दिए।प्रभारी अपर जिलाधिकारी ने बताया कि नगर के विकास कार्यों में गुणवत्ता विहीन कार्य करने वाले ठेकेदार ब्लैक लिस्ट किए जाएंगे।इस दौरान उनके साथ अधिशासी अधिकारी रणविजय सिंह व निर्माण लिपिक मौजूद रहे।