Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अधिकारीगण अपने तैनाती स्थल पर ही रात्रि में करें विश्राम : मुख्यमंत्री

अधिकारीगण अपने तैनाती स्थल पर ही रात्रि में करें विश्राम : मुख्यमंत्री

200

गोरखपुर। मुख्यमंत्री ने आज गोरखपुर में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि अन्तर्विभागीय समन्वय में बड़ी ताकत होती है। इंसेफेलाइटिस की समस्या को नियंत्रित करने में अन्तर्विभागीय समन्वय का बड़ा योगदान है। मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु अन्तर्विभागीय संयुक्त टीम साप्ताहिक कार्यक्रम बनाते हुए ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाकर समस्याओं का संवेदनशीलता से निस्तारण करे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी समय से कार्यालयों में उपस्थित रहकर जन समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करंे। जनसमस्याओं का एक रजिस्टर भी बनाया जाए, उसमें समस्या निस्तारण की स्थिति अंकित की जाए। अधिकारीगण अपने तैनाती स्थल पर ही रात्रि विश्राम करें।