Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अब बुंदेलखंड का कोई भी व्यक्ति प्यासा नहीं रहेगा-योगी

अब बुंदेलखंड का कोई भी व्यक्ति प्यासा नहीं रहेगा-योगी

215

अब बुंदेलखंड का कोई भी व्यक्ति प्यासा नहीं रहेगा।बीजेपी की सरकार बनने के बाद बुंदेलखंड विकास की योजनाओं से जुड़ा। भोजन भरी थाली है यमुना मइया की कृपा कालपी पर होने जा रही है।कालपी विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को किया संबोधित।

 कालपी में वेदव्यास का मंदिर है मैं इस धरती को नमन करता हूं। कालपी में दशकों से चली आ रही जाम की समस्या का सामाधान हमारी सरकार में किया। अब बुंदेलखंड का कोई भी व्यक्ति प्यासा नहीं रहेगा। हर घर नल योजना से जहां हर एक घर में आरओ का पानी पहुंचेगा। वहीं केन बेतवा नदियों के जुड़ने से हर खेत में अब पानी भी पहुंचेगा। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कालपी में आयोजित जनसभा में कहीं। उन्होंने कहा कि पहले बुंदेलखंड अराजकता का अड्डा हुआ करता था। बीजेपी की सरकार बनने पर साल 2017 से बुंदेलखंड विकास की योजनाओं से जुड़ा। विकास होने से जालौन से लेकर चित्रकुट चमक उठा।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सड़क, एक्सप्रेस-वे, डिफेंस कॉरिडोर की सौगात मिली। समाजवादी सरकार में प्रदेश के लोगों को बिजली नहीं मिलती थी। न फ्री में दवा, न फ्री इलाज मिलता था पर हमारी सरकार में बिना भेदभाव फ्री में राशन, फ्री में टेस्ट, फ्री में टीकाकरण, फ्री में दवा मिल रही है। हमारी सरकार ने जैसे माफियाओं को प्रदेश से बाहर किया वैसे ही कोरोना संक्रमण को जिन्न की तरह बोतल में बंद कर दिया है। हमारी सरकार का संकल्प था कि न संक्रमण से मौत हो न ही कोई मौत भूख से हो। डबल इंजन की सरकार में लोगों को राशन की डबल डोज मिल रही है।

बीजेपी की थाली सुशासन को प्रदर्शित करती है-

सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी की थाली सुशासन को प्रदर्शित करती है। हमारी सरकार में हर जिले में मेडिकल कॉलेज, एक्सप्रेस-वे से विकास को गति मिली। नौजवानों को टैबलेट व स्मार्टफोन देने का काम किया जो सपा को अच्छा नहीं लगा। उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत कर दी थी पर हमने भी ये तय किया है कि दस मार्च के बाद युवाओं को दो करोड़ टैबलेट देंगे। उन्होंन सपा की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ये पहले विकास का पैसा इत्र वाले मित्र के घर जाता था। इनकी नीयत साफ नहीं थी। सपा सरकार में गरीबों कमजोरों का घर हड़पने वाले माफियाओं के ऊपर बीजेपी सरकार ने बुलडोजर चलाने का काम किया जो आगे भी चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि भोजन भरी थाली है यमुना मइया की कृपा कालपी पर होने जा रही है।