Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home राष्ट्रीय अजमेर की गौशालाओं के लिए अब दुबई से आर्थिक मदद

अजमेर की गौशालाओं के लिए अब दुबई से आर्थिक मदद

200

अजमेर की गौशालाओं के लिए अब दुबई से मिल रही है आर्थिक मदद।समाजसेवी गिरिराज अग्रवाल की मुहिम रंग लाई।

एस0 पी0 मित्तल

अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन अजमेर द्वारा पिछले 32 माह से लगातार जारी एक मुहिम प्रतिदिन एक ट्राली हरा चारा गौमाता के लिए अब देश और विदेश में पहचान बना रही है। देश विदेश के गौभक्त मुहिम के साथ जुड़कर पुण्य लाभ कमा रहे है। युवा अग्रवाल सम्मेलन टीम के जिलाध्यक्ष गिरिराज अग्रवाल ने बताया यह मुहिम युवा टीम द्वारा 32 माह पूर्व अशक्त गौमाता के लिए हरे चारे की कमी को देखते हुए 24 जून 2019 से सभी के सहयोग से मिलकर मुहिम शुरू की गई जो आज भी विभिन्न गौ भक्तो और भामाशाहों के सहयोग से शहर से दूर स्थित गौशालाओ में जारी है। इससे प्रेरित होकर हाल ही में दुबई निवासी नन्दलाल जो कि भारतीय होने के नाते गौ माता के अनन्य भक्त भी है की प्रेरणा से दुबई निवासी श्री भगवानदास शिबलानी ने आगामी 21 माह के 21 ट्रॉली हरे चारे के लिए सहयोग प्रदान किया और दुबई के ही मनखूल योगा पार्क ग्रुप ने 5 माह के लिए अपना सहयोग प्रदान किया। इसी तरह अमेरिका निवासी ज्योति बंसल पुत्र हनुमान दयाल बंसल द्वारा भी निरंतर गौसेवा हेतु सहयोग प्राप्त हुआ। युवा टीम के पदाधिकारी अमित पंसारी और अमित श्रिया ने बताया गौ सेवा का लक्ष्य अशक्त और शहर से दूर स्थित गौवंश की सेवा करने का है जहां चारे की कमी रहती है। महासचिव शैलेन्द्र बंसल और दीपक ऐरन ने बताया इस मुहिम की सफलता में युवा टीम के सदस्य दीपक बंसल, रवि ऐरन, मनीष बंसल, अंशु सिंघल, हेमंत तायल, योगेश गर्ग,दीपक गोयल, अरुण मंगल, राकेश हटूका, नवनीत परनामी के साथ आशीष गुप्ता, हनुमान दयाल बंसल, बृजेश अग्रवाल, राजीव मालू, शंकर फतेहपुरिया, सुनील पालीवाल, हरीश फतेहपुरिया, प्रदीप नीलू गुप्ता, सुबोध जैन, राजा भगतानी सहित विभिन्न भामाशाहों और गौभक्तो का सहयोग रहा है जो भी गौभक्त जन्मदिन, वर्षगांठ पुण्यतिथि या किसी भी अवसर पर गौ माता के चारे के लिए सहयोग करना चाहे वह युवा अग्रवाल टीम के पदाधिकारियों से मोबाइल नंबर 9413345456, 9214668069 व 9828071543 पर सम्पर्क कर सकते हैं।