Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश पूर्व प्रधान प्रतिनिधि रामसरण गुप्ता समेत 15 लोगों को नगर पंचायत द्वारा...

पूर्व प्रधान प्रतिनिधि रामसरण गुप्ता समेत 15 लोगों को नगर पंचायत द्वारा नोटिस

621

सुनील कुमार पांडे

ब्लाक प्रशिक्षण अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पर तैनात राम शरण गुप्ता सहित अन्य ग्रामीणों ने ग्राम समाज की जमीन पर बनाया आवास नगर पंचायत आनंदनगर ने विस्तारित क्षेत्र फरेंदा खुर्द के लगभग 15 लोगों को नोटिस भेज अवैध अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है। नोटिस के बाद भी जिम्मेदार अतिक्रमण हटा नहीं रहे हैं। जानकारी के अनुसार फरेंदा खुर्द ग्राम सभा में आता था। इस दौरान ग्राम प्रधान शकुंतला देवी व उनके पति राम शरण गुप्ता ब्लॉक प्रशिक्षण अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात सहित अन्य लोगों ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध निर्माण कर लिया।

रामसरन गुप्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में ब्लाक प्रतिरक्षण अधिकारी है, लगभग 20 वर्षों से अधिक समय से यहां ड्यूटी कर रहे हैं।रामसरन गुप्ता राजनैतिक पकड़ रखने और पत्नी के ग्राम प्रधान होने के कारण मामला दबा ही रह गया। जब नगर पंचायत आनंद नगर के क्षेत्र का विस्तार हुआ तो फरेंदा खुर्द सहित अन्य गांव नगर पंचायत में आ गए। और पंचायत में पूरे क्षेत्र में अपनी भूमि को चिन्हित किया। फरेंदा खुर्द में आराजी नंबर 707 नवीन परती के नाम पर दर्ज है, जहां ग्राम प्रधानपति राम शरण गुप्ता ब्लॉक प्रशिक्षण अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी सहित 15 लोगों ने आवास बनाकर अतिक्रमण कर लिया है। नगर पंचायत में 15 दिनों में अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया है। इस बाबत पूछे जाने पर अधिशासी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह ने कहा कि 15 दिनों के अंदर कागजात लेकर उपस्थित होने के लिए कहा गया है। भूमि से संबंधित अगर कोई कागजात नहीं दिखा पाए तो 15 दिनों बाद अतिक्रमण हटाने का कारवाई किया जाएगा।