Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या रूदौली ब्लाक के 61 ग्रामो में 197 ग्राम पंचायत सदस्यों के पद...

रूदौली ब्लाक के 61 ग्रामो में 197 ग्राम पंचायत सदस्यों के पद पर हुआ नामांकन

211

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या। भेलसर। रूदौली ब्लॉक की 61 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्य के 293 पद रिक्त होने के कारण रविवार को पुनः ग्राम पंचायत सदस्यों के पद पर नामांकन देर शाम तक काफी अड़चनों के बाद तक होता रहा।सूत्रों की माने तो प्रशासन सभी पदों पर निर्विरोध प्रत्याशी जिता कर चुनावी झंझट से बचने का प्रयास करता रहा।

ज्ञात हो कि रुदौली ब्लॉक के 97 ग्राम पंचायतों में 72 ग्राम प्रधानो ने 26 मई को ही शपथ ले लिए थे लेकिन 25 ग्राम पंचायतों के प्रधान अभी भी शपथ नही ले पाए है।रुदौली ब्लाक की 61 ग्राम पंचायतों में 293 पद अभी भी ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त है।कई ऐसी ग्राम पंचायतें हैं जहां पर एक भी वार्ड का वार्ड सदस्य नहीं चुनाव में उतरा था।

ग्राम कोपाकाप,बनमऊ,जमुनियामऊ,सहनी,उधरौरा,जुनेद पुर गांव में सदस्य पद के सभी पद खाली पड़े हैं।वही हलीम नगर,ऐथर,कोटरा,गेरौंडा,सरायपीर सहित अन्य ग्रामो में सदस्यों के पद रिक्त है। इस सम्बंध में आरओ जिला कृषि अधिकारी अयोध्या वीके सिंह ने बताया कि रूदौली ब्लाक की 61 ग्राम सभाओं में 293 ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों पर 320 नामांकन पत्र दाखिल किए गए है।