उत्तर प्रदेश में 7 नये ग्रीन एक्सप्रेस-वे बनाये जायेगें-नितिन गडकरी

142

1596.62 करोड़ की लागत से 69.271 किमी0 लम्बे राष्ट्रीय राजमार्ग का केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया लोकार्पण एवं शिलान्यास,उत्तर प्रदेश में 7 नये ग्रीन एक्सप्रेस-वे बनाये जायेगें।

प्रतापगढ़। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी ने आज इन्डस्ट्रियल एरिया सुखपालनगर में स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये कहा कि हमारे लिये स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी प्रेरणा के स्रोत है जिनके मार्गदर्शन में राजमार्ग तथा एक्सप्रेस-वे निर्माण की शुरूआत की गयी थी। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के माध्यम से सुदूर गांवों को भी गुणवत्तायुक्त सड़क उपलब्ध कराया गया। आज मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पूरे देश में एक्सप्रेस हाइवे, फोर लेन, सिक्स लेन के हाइवे बनाये जा रहे है जिससे परिवहन में गतिशीलता आयी है तथा किसानों की उपज बाजार में पहॅुचने से उनकी आय में वृद्धि हुई है। उद्योगों के विकास में भी आशातीत प्रगति हुई है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछली सरकारों द्वारा वर्ष 2017 तक 6000 किमी0 हाइवे का निर्माण किया गया था जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में 5 वर्षो में ही 6000 किमी0 का हाइवे निर्माण कराया गया है। इस तरह जो कार्य 50 वर्षो में किया गया है वह वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में 5 वर्षो में किया गया है। केन्द्रीय मंत्री ने घोषणा करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश में 7 ग्रीन एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया जायेगा जिससे उत्तर प्रदेश में परिवहन क्रान्ति का शुभारम्भ हो जायेगा।

उन्होने सांसद संगम लाल गुप्ता द्वारा जनपद के विकास के लिये प्रस्तुत की गयी सड़क, जंक्शन पुल एवं अण्डरपास की सहर्ष स्वीकृति देते हुये कहा कि भारत सरकार के परिवहन मंत्रालय में धन की कमी नही है जो भी प्रस्ताव प्रतापगढ़ के विकास के लिये दिया जायेगा उसे हम स्वीकृति प्रदान कर देगें। उन्होने भुपियामऊ से सुखपालनगर को फोर लेन तथा गोड़े से मोहनगंज तक बनने वाले बाईपास को बढ़ाकर प्रयागराज-फैजाबाद रोड तक करने घोषणा की। उन्होने राष्ट्रीय राजमार्ग 231 लखनऊ वाराणसी के लालगंज बाजार, रानीगंज अजगरा, मोहनगंज व रानीगंज तहसील में बाईपास या एलिवेटेड सड़क के निर्माण, एनएच-231 के सुखपालनगर से भुपियामऊ के बीच फोर लेन निर्माण, भुपियामऊ, कटरा मेंदनीगंज, सुखपालनगर में चौराहे का निर्माण, एन0एच0-330 अयोध्या से प्रयागराज के किलोमीटर 90 से 100 भुपियामऊ से सोनावां के बीच 10 किलोमीटर सीसी रोड का डिवाइडर सहित निर्माण, एन0एच0-231 के रेलवे व हाईवे के भुपियामऊ ओवरब्रिज पर चढ़ने एवं उतरने के लिये जंक्शन निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्यो की घोषणा की। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संयुक्त रूप से रूपये 1596.62 करोड़ की लागत से 69.271 किमी0 लम्बे 3 राष्ट्रीय राजमार्गो का बटन दबाकर किया लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। लोकार्पण कार्य के अन्तर्गत में रू0 209 करोड़ की लागत से 31 किमी0 सुल्तानपुर से प्रतापगढ़ खण्ड का चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य तथा शिलान्यास कार्य के अन्तर्गत रू0 1078 करोड़ की लागत से 24 किमी0 रायबरेली-प्रयागराज खण्ड के अन्तर्गत जगतपुर, बाबूगंज, ऊॅचाहार एवं आलापुर में फोर लेन बाईपास तथा सई नदी पर अतिरिक्त 2 लेन सेतु का निर्माण व रू0 309 करोड़ की लागत से 14 किमी0 प्रतापगढ़ जनपद के अन्तर्गत बाईपास का निर्माण कार्य सम्मिलित है।

केन्द्र एवं प्रदेश सरकार ने किसान, मजदूर, व्यापारी, नौजवानो सभी के जीवन में खुशहाली लाने का किया कार्य-उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य


उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सम्बोधित करते हुये कहा कि मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रदेश में किसान, मजदूर, व्यापारी, नौजवान सभी के जीवन में खुशहाली लाने का कार्य किया है। स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार एवं कानून व्यवस्था के क्षेत्र में बेहतर कार्य हुआ है। कार्यक्रम में ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’ ने मा0 केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी का स्वागत करते हुये कहा कि आज का दिन प्रतापगढ़ के लिये यादगार रहेगा, प्रतापगढ़ में लग रहे वर्षो से जाम के झाम की समस्या से मुक्ति मिल सकेगी, जिससे किसानों की उपज बाजार में समय से पहुॅच सकेगी तथा उद्योगों का विकास होगा। इस अवसर पर सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता जी ने केन्द्रीय मंत्री जी का आभार व्यक्त किया कि प्रतापगढ़ के विकास के लिये उन्होनें आज बाईपास का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया तथा उनके द्वारा प्रस्तुत मांगों को सहर्ष पूरा करने की घोषणा की। कार्यक्रम के अन्त में विधायक सदर राजकुमार पाल ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान विधायक रानीगंज धीरज ओझा, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, प्रभारी भाजपा नागेन्द्र रघुवंशी, पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह, पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह, सांसद प्रतिनिधि अभिषेक पाण्डेय, भाजपा उपाध्यक्ष राजेश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा अधिकारियों में जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुनील कुमार शुक्ल, मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा सहित मजिस्ट्रेट, अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी व एन0एच0आई0 के चीफ इंजीनियर अशोक कनौजिया, अधीक्षण अभियन्ता धर्मवीर सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन विवेक उपाध्याय एडवोकेट ने किया। मा0 केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी का हेलीपैड पर सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधिगणों द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया।