Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश निषाद राज बोट सब्सिडी योजना

निषाद राज बोट सब्सिडी योजना

410
निषाद राज बोट सब्सिडी योजना
निषाद राज बोट सब्सिडी योजना

निषाद राज बोट सब्सिडी योजना का उठाये लाभ, 31 अगस्त तक करें आनलाइन आवेदन। निषाद राज बोट सब्सिडी योजना

प्रतापगढ़। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण विकास कुमार दीपांकर ने बताया है कि वर्ष 2023-24 में मत्स्य विभाग के अन्तर्गत निषाद राज बोट सब्सिडी योजनान्तर्गत जाल व नाव इत्यादि के क्रय हेतु जनसामान्य दिनांक 31 अगस्त 2023 तक विभागीय पोर्टल पर आनलाइन आवेदन कर सकते है। योजनान्तर्गत विवरण इकाई लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेखों का विस्तृत विवरण विभागीय पोर्टल पर देखा जा सकता है। जनसामान्य विभागीय पोर्टल fisheries.up.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके अतिरिक्त मत्स्य विभाग के मण्डलीय व मत्स्य पालक विकास अभिकरण प्रतापगढ़ के जनपदीय कार्यालय के किसी भी कार्य दिवस मेंं विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

मत्स्य पालन मद से ऋण प्राप्त करने के लिये किसान क्रेडिट कार्ड मेला का आयोजन 23 अगस्त को

मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण विकास कुमार दीपांकर ने बताया है कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान (अफीम कोठी) में दिनांक 23 अगस्त 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे ऋण हेतु किसान क्रेडिट कार्ड मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बैंक के अधिकारियों के समक्ष बैंक में होने वाली समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। मत्स्य पालक पट्टा धारक/निजी भूमि हेतु केसीसी ऋण योजना प्राप्त करने के लिये फोटो, पट्टे की नकल, आधार कार्ड की नकल, बैंक पासबुक की नकल व खतौनी की नकल लेकर उपस्थित होगें। पट्टे धारक अवश्य ही पंजीकरण करा लें अन्यथा पट्टा निरस्त हो सकता है। भूमि संरक्षण अधिकारी के माध्यम से निर्मित छोटे-छोटे तालाब पर मत्स्य पालन हेतु केसीसी ऋण योजना संचालित की जा रही है। इच्छुक व्यक्ति योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाये। निषाद राज बोट सब्सिडी योजना