Friday, January 16, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या नवसृजित थाना बाबा बाजार में थाना प्रभारी की हुई नियुक्ति

नवसृजित थाना बाबा बाजार में थाना प्रभारी की हुई नियुक्ति

280

रूदौली सर्किल में नवसृजित थाना बाबा बाजार के पहले थाना प्रभारी की हुई नियुक्ति।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा

भेलसर(अयोध्या)रूदौली सर्किल में नवसृजित थाना बाबा बाजार के पहले थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह बनाये गए है। क्षेत्राधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि एसएसपी ने थाना बाबा बाज़ार पर प्रभारी मनोज कुमार सिंह की नियुक्ति कर दी है।कहा कि बाबा बाजार थाना रूदौली सर्किल क्षेत्र का चौथा थाना होगा।अभी तक तीन थाने मवई,रुदौली व पटरंगा थे अब इनकी संख्या बढ़कर चार हो गई।बाबा बाजार थाने में दो पुलिस चौकी सैदपुर व कामाख्या धाम शामिल हुई है।

थाने में 38 गांवों को शामिल किया गया है।कहा कि लगभग 40 वर्ष पहले बाबा बाजार में पुलिस चौकी स्थापित की गई थी।वर्ष 1983 में यहां चौकी स्थापित करने के पीछे अपराध को रोकना था।थाने की दूरी 20 किमी से अधिक होने से समस्याओं का समाधान तीव्रगति से नहीं हो पाता था।अब बाबा बाजार में थाना बनने से 20 किमी का चक्कर लगाने से जहां मुक्ति मिलेगी वही समय के साथ समस्याओं का तत्काल निदान होगा।बताया कि थाना बाबाबाजार में जन सुविधा बढ़ाने के लिए स्टाफ और आवश्यक संसाधन बढ़ाये जा रहे है।