Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
Home अपराध नदी के किनारे झाड़ी मे जिंदा मिली नवजात शिशु

नदी के किनारे झाड़ी मे जिंदा मिली नवजात शिशु

337

नदी के किनारे झाड़ी मे जिंदा फेंकी मिली नवजात शिशु।

जौनपुर बदलापुर। कोतवाली क्षेत्र के दुगौली खुर्द ग्राम पंचायत स्थित पीली नदी किनारे झाड़ी मे जिंदा फेंकी मिली एक नवजात शिशु को पुलिस ने सीएचसी मे करवाया भर्ती। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के दुगौलीखुर्द ग्राम पंचायत निवासी अजय यादव पीली नदी किनारे रास्ते से अपने घर जा रहे थे।वह रपटा पुल के पास पहुंचे तो उन्हे नवजात शिशु की रोने की आवाज सुनाई दी तो वह झाड़ी की तरफ बढ़कर देखे तो कपड़े के ढ़ेर मे एक नवजात बच्ची रो रही थी। उन्होंने उसे लेकर अपने घर चले गए वही जिसकी सूचना लगते ही आस-पास के ग्रामीण काफी संख्या मे उसे देखने के लिए एकत्रित हो गए। फिर अजय ने जिसकी सूचना पुलिस को दिए।सूचना मिलते ही मौके पर अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंची बदलापुर एस-एस आई सरिता यादव ने नवजात बच्ची को लेकर बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती करवाते हुए उन्होंने जिसकी सूचना जिला चाइल्ड लाइन टीम को दी। इस दौरान करीब एक दर्जन लोगो ने उक्त नवजात बच्ची को अपनाने के लिए मांग करने लगे लेकिन पुलिस टीम द्वारा चाइल्ड लाइन टीम आने तक उक्त नवजात शिशु को किसी अन्य की देने से इंकार कर दिया। …न्यूज़ ऑफ़ इंडिया ( एजेंसी)