Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home ब्रेकिंग न्यूज साइबर ठगी का नया तरीक़ा !

साइबर ठगी का नया तरीक़ा !

190

साइबर ठगी का नया तरीक़ा !

कॉल आएगा और ठग पूछेगा, क्या आपको दोनों वैक्सीन लग चुकी हैं?आप कहेंगे- हाँठग- सर आपको बूस्टर डोज लगना है, मैं आपका रजिस्ट्रेशन कर रहा हूँ, OTP आएगा, उसे बता दीजिए।आपके OTP बताते ही आपके अकाउंट से पैसे साफ हो सकते हैं।

कोरोना की तीसरी लहर के दौरान साइबर ठगों ने लोगों की जेब खाली करने का नया तरीका ईजाद किया है। अब वे कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाने के नाम पर लोगों से ठगी का प्रयास कर रहे हैं। देश समेत प्रदेश में ऐसे कई मामले सामने आए है।