Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश लखनऊ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

लखनऊ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

198


लखनऊ। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ कविता सिंह ने बताया कि जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ दिनेश कुमार शर्मा के निर्देशानुसार शनिवार दिनांक 10.04.2021 को प्रातः 10ः00 बजे से जनपद न्यायालय लखनऊ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है तथा पारिवारिक न्यायालय एवं मोती महल स्थित मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण लखनऊ में भी लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालतों में समस्त प्रकार के वादों का निस्तारण किया जाना प्रस्तावित है। वादकारीगर जिनके वाद किसी न्यायालय में विचाराधीन हो, राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने वाद निस्तारित कराकर लाभान्वित हो सकते हैं।

उन्होंन बताया कि बैंक वसूली वाद, किरायेदारी वाद, मोबाइल फोन व केबल नेटवर्क संबंधी प्रकरण, आयकर, बैंक व अन्य वित्तीय संस्थाओं से सम्बन्धित प्रकरण, ऐसे प्रकरण जिनमें पक्षकार पारस्परिक सद्भावना हेतु आपसी सुलह समझौते से निपटना चाहें, दीवानी वाद, उत्तराधिकार वाद, पारिवारिक वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, चेक बांउस के मामले, जनोपयोगी सेवाओं तथा वाणिज्य कर से सम्बन्धित प्रकरण।