बार एसोसिएशन का आपसी विरोध

182
बार एसोसिएशन का आपसी विरोध
बार एसोसिएशन का आपसी विरोध

फैजाबाद बार एसोसिएशन के प्रस्ताव का रुदौली बार एसोसिएशन ने किया कड़ा विरोध। बार एसोसिएशन का आपसी विरोध

भेलसर(अयोध्या)। अधिवक्ता रामप्रसाद यादव के साथ हुई मारपीट के प्रकरण में फैजाबाद बार एसोसिएशन के प्रस्ताव का रुदौली बार एसोसिएशन ने कड़ा विरोध किया है। बार एसोसिएशन रुदौली के अध्यक्ष हरिनारायण यादव ने बताया की बृहस्पतिवार को तहसील रुदौली की बार एसोसिएशन के अधिवक्ता राम प्रसाद एडवोकेट और राममिलन एडवोकेट के बीच हुए विवाद में फैज़ाबाद बार एसोसिएशन जनपद अयोध्या ने रामप्रसाद एडवोकेट के समर्थन में राममिरन यादव एडवोकेट के विरुद्ध पुलिस के ऊपर नाजायज दबाव बना रहा है।48 घंटे का अल्टीमेटम देकर कोतवाली रुदौली का घेराव करने का ऐलान किया गया है।राम प्रसाद यादव व राममिलन यादव और राम सिंगर यादव एडवोकेट तहसील रुदौली के सदस्य हैं। रामप्रसाद यादव तहसील रुदौली के सदस्य होने के साथ पूर्व में पदाधिकारी भी रहे हैं।

उन्होंने फैजाबाद बार एसोसिएशन की भी सदस्यता ली है।बार एसोसिएशन रुदौली के मॉडल बाइलाज में दोहरी सदस्यता का प्रावधान नहीं है। इसलिए उनके द्वारा प्राप्त की गई दोहरी सदस्यता व इस तथ्य को छुपाए रखना कि दो बार एसोसिएशन के सदस्य हैं उनके द्वारा कदाचार किया गया है।राममिलन यादव एडवोकेट वर्ष 2009-10 में महामंत्री के पद पर रहे हैं व बार एसोसिएशन तहसील रुदौली के सक्रिय और सम्मानित सदस्य हैं।बार एसोसिएशन फैजाबाद के पदाधिकारियों द्वारा राममिलन एडवोकेट के विरुद्ध किए जाए जा रहे बर्ताव पर अधिवक्ताओं ने आक्रोश जताया।अध्यक्ष ने जारी वियप्ति में कहा है कि पत्राचार के माध्यम से बार फैजाबाद के पदाधिकारी को अवगत कराते हुए माग की गई है कि अधिवक्ता के प्रकरण पर किसी भी प्रकार का अनैतिक कृत्य न किया जाए।विधि सम्मत कार्रवाई संपन्न हो। बार एसोसिएशन का आपसी विरोध