

पटरंगा थाना क्षेत्र में दबंग मुस्लिमों का कहर दलितों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। चार सदस्यो को हाथ पैर सिर में आईं गंभीर चोटें।
रुदौली/अयोध्या। पटरंगा थाना क्षेत्र में कुछ दबंग मुस्लिमों ने दलितों को निशाना बनाकर जमकर पिटाई की ईंट गुम्मा भी चले जानलेवा हमले में चार लोग गंभीर रुप से लहूलुहान हो गये,हाथ पैर और सिर में भी गंभीर चोटें आई हैं और एक का सर फट गया है, पटरंगा थाना क्षेत्र के होलूपुर गांव में शादी समारोह से उपजे विवाद ने दो समुदायों के बीच का रूप ले लिया।जिसमे मुस्लिम समुदाय के कुछ दबंग व मनबढ युवकों ने बीच बराव करने पहुंचे परिजनों को जमकर पीटा,मामला बढ़ते देख एक पक्ष ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित पक्ष को थाने भेज दिया,पीड़ित की तहरीर पर पटरंगा पुलिस ने हल्की फुल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले में इति श्री कर लिया है।
वहीं परिजनों का कहना है कि 29/11/2025/को घर पर लड़की की शादी थी दरवाजे पर बारात आई थी शादी समारोह कार्यक्रम चल रहा था उसी दौरान गांव निवासी मुस्लिम समुदाय के 4-5 मनबढ सोहदे वहां पहुंचे और महिलाओं बेटियों को देखकर कमेंट कसते हुए हंसने लगे।यह पीड़ित के परिजनों को अनुचित लगा और उन समुदाय विशेष के लड़कों को दरवाजे से जाने की बात कहकर भगा दिया और अपने शादी के कार्यक्रम में व्यस्त रहे।उधर खुन्नस खायें मुस्लिम सोहदों ने शादी कार्यक्रम में पहुंचे दूसरे दामाद को सुबह शौच क्रिया से वापस लौटते देख जमकर कुटाई कर दी दामाद दीलीप कुमार ने रिश्तेदारों के घर जाकर आपबीती सुनाई जिस पर परिजन मौके पर मामला जानने पहुंचे तो सभी अभद्रता करते हुए मारपीट करने लगे तीन चार सदस्यों को जमकर पीटा इतना ही नहीं पीड़ित शिवानी पुत्री राम निहोर पासी,राम मिलन पुत्र जगन्नाथ पासी,रामनेवल पासी पुत्र जगन्नाथ,दामाद दीलीप कुमार का यह भी कहना है कि बीच बराव करने पहुंची बहन बेटियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया।
पीड़ितों ने पुलिस पर हल्की धाराओं में मुकदमा लिखने का भी आरोप लगाया है!पटरंगा थाना क्षेत्र के होलूपुर गांव में दो समुदायों के बीच हुए विवाद ने रविवार शाम तक तनाव का रूप ले लिया।आरोप है कि एक पक्ष के मोहर्रम अली,अकबर अली, मुकीम, आदि कुछ दबंग युवकों ने दलित वर्ग के लोगों पर हमला बोलकर कर उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।घटना के बाद पीड़ित पक्ष में भय और आक्रोश दोनों का माहौल है।पीड़ितों का कहना है कि सूचना देने के बावजूद पुलिस मौके पर देर से पहुँची,वहीं थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ सिर्फ मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया,जिससे पीड़ित पक्ष ने नाराज़गी जताई है। उनका कहना है कि गंभीर हमले के बावजूद पुलिस ने उचित धाराओं में कार्रवाई नहीं की।स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार,शाम को शादी समारोह में कुछ भद्दे कमेंटों को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी जो बाद में मारपीट में बदल गई।
घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।सीओ रूदौली आशीष कुमार निगम का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।यदि जांच में गंभीर तथ्य सामने आए,तो धाराएँ बढ़ाई जाएँगी।पीड़ित पक्ष ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।

























