Monday, January 19, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या नगर पालिका बोर्ड की पहली

नगर पालिका बोर्ड की पहली

179
उत्कृष्ट ग्रामोद्योग इकाइयों को मिलेगा सम्मान
उत्कृष्ट ग्रामोद्योग इकाइयों को मिलेगा सम्मान

नगर पालिका बोर्ड की पहली बैठक में 48 करोड़ पचास लाख के विकास का खाका तैयार।

अयोध्या/भेलसरनगर पालिका परिषद रुदौली की पहली बोर्ड की बैठक में 48 करोड़ पचास लाख के विकास का खाका खींचा गया।बोर्ड बैठक में प्रशासक काल में नियुक्त हुए कर्मचारियों के सत्यापन का भी प्रस्ताव पारित किया गया। मालूम हो कि नगर पालिका परिषद रुदौली बोर्ड के शपथ ग्रहण के बाद बोर्ड की पहली बैठक सोमवार को पालिका सभागार में संपन्न हुई।बैठक में पालिका अध्यक्ष जब्बार अली ने विधायक रामचंद्र यादव को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।विधायक ने पालिका अध्यक्ष समेत सभी समस्त सभासदों को बधाई दी।नगर के विकास में सहयोग करने का आश्वासन दिया।विधायक ने कहा शहर के विस्तारित क्षेत्र में विकास योजनाओं का धरातल पर पहुंचाने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाए जाने की जरूरत है।

पालिका अध्यक्ष जब्बार अली ने कहा कि शहर के सभी वार्डों में एक समान विकास कार्य कराया जाएगा।उन्होंने कहा स्वच्छ और सुंदर रुदौली बनाने की दिशा में सभासदों के अलावा शहर वासियों के सुझाव आमंत्रित हैं।बताया कि बोर्ड बैठक में शहर के 25 वार्डों में पचास पचास लाख रुपए से विकास कार्य और १२करोड़ 50 लाख से प्रत्येक वार्ड में 10 सीटर शौचालय,सभी वार्ड में सामुदायिक भवन,वार्डों में 5 – 5 वाटर कूलर रैन बसेरा,मृत व्यक्तियों के लिए 5 फ्रीजर,दो एंबुलेंस,कूड़ेदान वृक्ष रोपड़ की जाली,स्टेम पोस्ट लगाए जाने पर सहमत बनी है।तिरंगा लाइट,प्रतेक वार्ड में आरओ,नाला सफाई मशीन की खरीदारी किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है।

अधिशासी अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया बोर्ड बैठक में शहर के विकास को लेकर चर्चा हुई।राज्य वित्त आयोग के धन से प्रत्येक वार्ड में 15 लाख रुपए निर्माण की स्वीकृति मिली है। नगरपालिका के बगल खाली पड़ी भूमि की बाउंड्री वाल कराने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया है। शहर का 25 करोड़ के विकास कार्यों का प्रस्ताव बनाकर 30जून तक शासन को भेजने का निर्णय लिया गया है। बैठक में सभासद मोहम्मद शाहिद खान,गुलाम अंसारी,सगीर खान,उमाशंकर कसोधन,आशीष वैश्य,संतोष कुमारी,शहनाज बानो,मो उवैश,मुमताज राइन,राम राज लोधी,महेश कश्यप सहित अन्य सभासद मौजूद रहे।