अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव
भेलसर(अयोध्या)- बाबा बाजार क्षेत्र के लोगों को अब डीजल तथा पेट्रोल के लिये दूर जाना नही पड़ेगा।बुधवार को बाबा बाजार पुलिस चौकी के बगल किसान सेवा केंद्र भवानीपुर का उदघाटन क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने फीता काट कर किया।
विधायक ने कहा कि किसान सेवा केंद्र की स्थापना से क्षेत्र के किसानों को अब डीजल व पेट्रोल उत्पादों को हासिल करने में काफी सुगमता होगी।अब उन्हें दूर स्थित पेट्रोल पम्प पर नही जाना पड़ेगा।इससे समय की बचत होगी।
किसान सेवा केंद्र के स्वामी रमाशंकर पाल ने कहा कि किसान सेवा केंद्र की स्थापना का हमारा उद्देश्य केवल व्यापारिक प्रतिष्ठान बना कर लाभार्जन करना नही है।हमारा प्रमुख लक्ष्य गुड़वत्तायुक्त पेट्रोल उपलब्ध कराकर जनता की सेवा करना है।इस अवसर पर जनसत्ता दल के नेता जितेंद्र विजय सिंह,महंत सच्चिदानन्द दास,शिवकुमार पाठक,संजय दास,निर्मल शर्मा,राजेश यादव,राधे रमण पाण्डेय,चन्द्रकुमार कौशल,विवेक शुक्ला,श्रवण दुबे,वीरेंद्र शर्मा,प्रभांशु श्रीवास्तव,डाक्टर अशोक कुमार पाल,राम आश्रय पाल,राम राज वैश्य,विपिन कुमार पाल,राम बहादुर यादव,मुशीर अहमद,अनिल शुक्ला,विकास चौहान आदि लोग उपस्थित थे।