कांग्रेस प्रत्याशी के चुनावी फंड में हुआ 35 लाख का गोलमाल..! मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी को पत्र लिखकर की जांच की मांग। पूर्व प्रदेश प्रभारी के निजी सचिव समेत कई पर लगाए गंभीर आरोप। कांग्रेस प्रत्याशी के चुनावी फंड में गोलमाल..!
राकेश यादव
लखनऊ। पहले विधानसभा चुनाव अब लोकसभा चुनाव में टिकट बेचने के चुनावी फंड की बंदरबांट शुरू हो गई है। कांग्रेस प्रत्याशी को चुनाव के लिए 70 से 75 लाख रुपए दिए गए। इस धनराशि में 35 लाख रुपए का गोलमाल कर दिया गया। फंड को कमी की वजह से चुनाव प्रचार का कार्य प्रभावित हुआ। चुनावी फंड में गोलमाल का खुलासा कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी को लिखे गए पत्र से हुआ है। फंड में हुई इस बंदरबांट की जांच कराए जाने की मांग की गई है।
बुलंदशहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को 17 अप्रैल को एक पत्र भेजा गया है। इस पत्र में कहा गया है कि बुलंदशहर लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए बीती 12 अप्रैल को पार्टी कार्यालय को 70-75 लाख की धनराशि पार्टी कार्यालय को भेजी गई। प्रत्याशी की सहमति इस धनराशि को प्रचार वाहनों, प्रचार सामग्री, पंपलेट, स्टीकर, हैंडबिल, फ्लैक्स एवं समस्त चुनाव कार्यालय के संचालन के लिए दिए गए।
चुनाव संचालन चल ही रहा था कि 14 अप्रैल को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष विदित चौधरी पार्टी प्रत्याशी शिवराम बाल्मिकी को साथ लेकर आए और पार्टी के महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे से बात कराकर बाकी बचे फंड को यह कहकर अपने साथ ले गए कि फंड प्रत्याशी के लिए आया है, वह अपने हिसाब से खर्च करेंगे पार्टी के मीडिया प्रभारी शशिभूषण शर्मा समेत एक अन्य कार्यकर्ता ने बताया कि 70 से 75 लाख रुपए चुनावी फंड मिला था। इसमें 35 लाख की बंदरबांट कर ली गई।
पार्टी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पूर्व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के निजी सचिव संदीप सिंह, प्रदीप नरवाल और विदित चौधरी ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में टिकट बेचें और अब दलाली, कमीशन के लिए प्रत्याशी के चुनावी फंड की बंदरबांट कर डाली है। इनकी उगाही का यह यह काम एक ही जिले में नहीं पूरे प्रदेश में चल रहा है। इसके लिए उन्होंने पत्र लिखकर जांच कराने की मांग की है। बुलंदशहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश भाटी ने पत्र लिखे जाने की बात तो स्वीकार की लेकिन इसके अलावा और कुछ भी बताने से साफ इंकार कर दिया। उधर इस संबंध में जब प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे से संपर्क करने का प्रयास किया तो कई प्रयासों के बाद भी उनसे बात नही हो पाई।
प्रमोद तिवारी की मौजूदगी में हुए कई सनसनीखेज खुलासे
चुनावी फंड में हुए गोलमाल का खुलासा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी की बुलंदशहर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान हुआ। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन जिला कांग्रेस कार्यालय में किया था। वार्ता की तैयारियां पूरी हो चुकी थी इसी दौरान पार्टी के एक पदाधिकारी ने वहां पहुंचकर प्रेसवार्ता नेता के निजी आवास पर होने की बात कहकर वह उन्हें वहां से ले गए। इस पर कार्यालय पर मौजूद कार्यकर्ता भड़क गए। आक्रोशित नेताओ ने चुनावी फंड में दलाली, कमीशनखोरी और गोलमाल करने वाले नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कई सनसनीखेज खुलासे कर डाले। कांग्रेस प्रत्याशी के चुनावी फंड में गोलमाल..!