400 प्रतिशत फीस वृद्धि सौंपा ज्ञापन

137
400 प्रतिशत फीस वृद्धि सौंपा ज्ञापन
400 प्रतिशत फीस वृद्धि सौंपा ज्ञापन

400 प्रतिशत फीस वृद्धि सौंपा ज्ञापन

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय समाजवादी छात्र सभा इकाई के छात्रों ने 400 प्रतिशत फीस वृद्धि के खिलाफ मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।अखिलेश यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में लगातार विश्ववविद्यालयों में शिक्षा का निजीकरण कर रही, छात्रसंघ चुनावों को बंद कर दिया है, गरीबो के बेटे-बेटियां शिक्षा न प्राप्त कर सके उसी तहत ये साजिश की जा रही है। समाजवादी पार्टी छात्रों के साथ है आगे फ्रंटल संगठन समाजवादी छात्र सभा पूरे उत्तर प्रदेश में महंगी शिक्षा, बेरोजगारी, छात्र संघ बहाली, फीस वृद्धि के खि़लाफ़ छात्र अभियान चलाएगी। अखिलेश यादव ने छात्रों पर लगाये जा रहे फर्जी मुकदमों पर सरकार से वार्ता करने को कहा। श्री अखिलेश यादव पूर्व में भी फीस वृद्धि के खिलाफ सदन से वॉक आउट भी कर चुके हैं साथ ही पुनः सरकार के दमन के खि़लाफ़ सदन में प्रमुखता से रखने का विश्वास दिलाया।

हेल्थ संस्थानों में तैनात के आउटसोर्स कर्मचारियों ने अखिलेश यादव से मुलाकात कर शोषण की शिकायत की

400 प्रतिशत फीस वृद्धि सौंपा ज्ञापन

अखिलेश यादव से आज राजकीय मेडिकल कॉलेजों के अधीन चिकित्सालयों में आउटसोर्सिंग के तहत नियुक्त नर्स और कर्मचारियों के प्रतिनिधिमण्डल ने मिलकर सेवा सम्बंधी अनियमितताओं तथा एजेंसियों और अस्पताल प्रशासन द्वारा किए जा रहे शोषण की शिकायत की। श्री यादव ने उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें-नकारात्मक राजनीति खत्म हो-अखिलेश


आउटसोर्स कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें चार से पांच माह की सैलरी रोक कर एक या दो माह का वेतन भुगतान किया जाता है। उन्हें वेतन में बढोत्तरी भी नहीं मिलती है। कोविड काल में जारी गाइडलाइन के अनुसार अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी नहीं मिली। उन्हें उक्त अवधि के अनुभव प्रमाण पत्र देने में भी सौतेला व्यवहार अपनाया गया। प्रतिनिधिमण्डल में डॉ0 राम प्रकाश सिंह अंकित सेन यादव, हाशमी, कविता शुक्ला, रमन बत्रा, सुशीला, विकास सिंह, अनिल यादव पी.डेनियल, अंजली श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।


https://youtu.be/1y9iIcshvkI

समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल में इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रामबृक्ष यादव पूर्व एमएलसी, समाजवादी छात्र सभा की निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष नेहा यादव, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव राघवेंद्र यादव, युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव उदय प्रताप, प्रदेश सचिव अविनाश विद्यार्थी, छात्र सभा जिलाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता, राहुल पटेल, अजय सम्राट, इकाई अध्यक्ष आयुश प्रियदर्शी, मुबससिर हारून, अभिषेक मिश्रा, उत्तम, गौरब गोंड, सौरभ विश्वकर्मा, सिद्धार्थ गोलू, मनजीत पटेल, अमित पांडेय, मोहम्मद सलमान, आलोक त्रिपाठी, आकाश आनन्द, प्रियांशु विद्राही, रवि सिंह, शिवबली, नितिन, विजय, रूपेश, आदित्य आदि उपस्थित रहे

अखिलेश यादव के समक्ष आज पूर्व विधायक/पूर्व मंत्री डॉ0 आर.ए. उस्मानी सहित दर्जनभर से अधिक मोहम्मदी खीरी के प्रमुख लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने सन् 2024 में समाजवादी पार्टी को लोकसभा चुनाव में बड़ी संख्या में जिताने का वादा करते हुए पार्टी की नीतियों और अखिलेश यादव के नेतृत्व पर आस्था व्यक्त की।