गोवा विधानसभा के लिए पहली बार चुने गये विधानसभा सदस्य

190

अजय सिंह

उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना गोवा पणजी में गोवा विधानसभा के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी के समापन सत्र कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विधानसभा सतीश महाना ने कहा कि गोवा विधानसभा के लिए पहली बार चुने गये विधानसभा सदस्य संसदीय परम्पराओं, कार्यविधियों और प्रक्रियाओं के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा के साथ उनका विश्लेषण करके संसदीय संस्थाओं के परिचालन तन्त्र की जानकारी प्राप्त कर आदितीय नेतृत्व हासिल कर सकते हैं। प्रबोधिनी कार्यक्रम का उद्देश्य नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण से क्षमता का निर्माण करना भी है।

गोवा विधानसभा में रामभाऊ म्हाळगी प्रबोधिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र अर्लेंकर द्वारा किया गया।प्रबोधन के समापन सत्र के इस अवसर पर उनके उद्बोधन के दौरान गोवा विधानसभा के अध्यक्ष व गोवा सरकार के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सहित मंत्री गण , उत्तर प्रदेश राज्य के पूर्व राज्यपाल राम नाईक एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।