Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश में प्लान्ट्स की स्थापना में...

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश में प्लान्ट्स की स्थापना में बैठक

196

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश में कम्प्रेस्ड बायोगैस (सी0बी0जी0) प्लान्ट्स की स्थापना को प्रोत्साहित किये जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित।  

लखनऊ। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में प्रदेश में कम्प्रेस्ड बायोगैस (सी0बी0जी0) प्लान्ट्स की स्थापना को प्रोत्साहित किये जाने के सम्बन्ध में आयोजित बैठक सम्पन्न हुई।  अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बायोगैस के एकत्रीकरण, संग्रहण तथा परिवहन के लिए सी0बी0जी0 संयंत्रों के विकासकर्ताओं/FPOs अन्य व्यवसायियों को प्रेरित करने तथा बायोमास के मूल्य निर्धारण, कृषि अपशिष्ट की उपलब्धता के आधार पर क्षेत्र का चिन्हांकन (ग्राम पंचायत/तहसील) करने पराली के स्टोरेज के लिए ग्राम पंचायत की भूमि के अतिरिक्त चीनी मिलों/पशु आश्रय स्थल/हार्टिकल्चर विभाग की भूमि का भी उपयोग करने के निर्देश दिये। 

उन्होंने प्रेसमड आधारित सी0बी0जी0 प्लान्ट्स की स्थापना हेतु सरकारी एवं निजी क्षेत्र की चीनी मिलों को तथा म्यूनिसिपल कार्पोरेशन में अपशिष्ट की उपलब्धता का आंकलन कर विकासकर्ताओं को म्यूनिसिपल वेस्ट पर आधारित सी0बी0जी0 प्लान्ट्स लगाने हेतु प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिये।  बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव ऊर्जा आलोक सिन्हा, विशेष सचिव ऊर्जा भवानी सिंह खगरौत एवं वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से अन्य सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।