Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश 10 से 12 जनता से मिलें तथा उनकी समस्याओं/शिकायतों का समाधान करें...

10 से 12 जनता से मिलें तथा उनकी समस्याओं/शिकायतों का समाधान करें अधिकारी-मुख्यमंत्री

164

सभी जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर जनता से मिलें तथा उनकी समस्याओं/शिकायतों का समाधान करें। मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्य सचिव कार्यालय, अपर मुख्य सचिव गृह तथापुलिस महानिदेशक के स्तर से इस व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग की जाएआज इस सम्बन्ध में जिलाधिकारियों तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों के कार्यालयों के फोन नम्बर पर इस आशय की पुष्टि कराई गई, कतिपय जनपदों के अधिकारी अपने कार्यालय के फोन पर उपलब्ध नहीं थेमुख्यमंत्री ने इन अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सभी जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर जनता से मिलें तथा उनकी समस्याओं/शिकायतों का समाधान करें। उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्य सचिव कार्यालय, अपर मुख्य सचिव गृह तथा पुलिस महानिदेशक के स्तर से इस व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश दिए।यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने यहां बताया कि आज इस सम्बन्ध में जिलाधिकारियों तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों के कार्यालयों के फोन नम्बर पर इस आशय की पुष्टि कराई गई। कतिपय जनपदों के अधिकारी अपने कार्यालय के फोन पर उपलब्ध नहीं थे। इसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री जी ने इन अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं।

लापरवाह अधिकारी फंसे-

मुख्यमंत्री योगी के आदेश के बाद फंसे लापरवाह अधिकारी । रियलिटी चेक में फेल हुए 14 कलेक्टर-16 कप्तान।मुख्यमंत्री के आदेश के बाद औचक लैंडलाइन फोन पर सम्पर्क कर जानी गई अधिकारियों की लोकेशन,जिलाधिकारियों की रियलिटी जानने मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा किया गया था फोन।पुलिस विभाग की स्थिति जानने के लिए अपर मुख्य सचिव (गृह), डीजीपी कार्यालय, व एडीजी लॉ & ऑर्डर कार्यालय से किया गया था फोन। दो बार चेक की गई स्थिति, पहली बार सुबह साढ़े 9 बजे, दूसरी बार 10 बजे के बाद बेसिक फोन के माध्यम से जानी गई अधिकारियों की लोकेशन।गैरहाजिर डीएम/पुलिस कप्तान को नोटिस जारी, देना होगा स्पष्टीकरण।