Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश सिंगापुर से बड़े निवेश का हुआ समझौता

सिंगापुर से बड़े निवेश का हुआ समझौता

170


योगी आदित्यनाथ का यही संदेश लेकर विदेशों में भ्रमण कर रही टीम योगी को बिजनेस लीडर्स से मिल रहा भारी समर्थन इस बात का प्रमाण है कि विदेशों में भी यूपी मॉडल विश्वास का प्रतीक बन गया है। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम ने सिंगापुर में एंटरप्राइज सिंगापुर के सहयोग से आयोजित एक राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में 20 से अधिक बड़ी कंपनियों ने भाग लिया, जहां उत्तर प्रदेश में निवेश को लेकर व्यापक चर्चा हुई। इस दौरान डिफेंस, बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर, एजुकेशन और अर्बन डेवलपमेंट जैसे सेक्टर्स में निवेश पर गहन विचार विमर्श हुआ। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में एंटरप्राइज सिंगापुर के सहयोग से 8500 करोड़ के निवेश को लेकर एमओयू पर भी हस्ताक्षर हुए। वहीं, वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी परामट्टा और गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) के बीच शहरी कृषि, शहरी वानिकी, शहरों में हरियाली, जल संरक्षण, छात्र विनिमय कार्यक्रम जैसे क्षेत्रों में सहयोग और निवेश के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर भी हुए। प्रतिनिधिमंडल ने सिंगापुर के ट्रेड और इंडस्ट्री मिनिस्टर से भी मुलाकात की।