एक नजर में प्रमुख व संक्षिप्त समाचार…
➡️लखनऊ- बिजली कर्मियों के उत्पीड़न पर कई संगठन आए साथ,नगर निगम,कृषि विभाग समेत कई विभागों का समर्थन,कर्मचारी संघ के आयोजक अमर नाथ यादव का बयान,10 निदेशक की नियुक्ति एम.देवराज के कहने से हुई थी, बिजली कर्मी अपनी मांगों को लेकर फिर एकजुट-अमर,बिजली कर्मचारियों के साथ राज्य कर्मियों का प्रदर्शन,निष्कासन, निलंबन, FIR वापस लेने की कर रहे मांग,किसी प्रकार का उत्पीड़न न करने को लेकर प्रदर्शन,3 दिसंबर का समझौता तत्काल लागू करने की मांग,पूरे मामले में मुख्यमंत्री योगी को भेजा गया ज्ञापन.
➡️लखनऊ- कानपुर रोड स्थित सीएमएस ब्रांच में की गई प्रेस वार्ता,12वें अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव को लेकर प्रेस वार्ता,बाल फिल्मोत्सव के लोगो और पोस्टर का अनावरण किया,जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार कार्यक्रम में हुए शामिल,सीएमएस के संस्थापक डॉ जगदीश गांधी भी रहे मौजूद,फिल्म महोत्सव में शैक्षिक बाल फिल्में निःशुल्क प्रदर्शित होंगी,1 लाख से अधिक बच्चों के लिए निःशुल्क प्रदर्शित की जाएंगी फिल्में.
➡️लखनऊ- महिला सशक्तीकरण को लेकर बाइक रैली, 1090 चौराहे पर म बाइक रैली निकाली गई,CP एसबी शिरडकर समेत पुलिस अधिकारी मौजूद,ADG 1090 समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद,पुलिसकर्मियों ने बड़ी संख्या में रैली में भाग लिया,पुलिस कमिश्नर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,ये रैली लखनऊ समेत जिलों में निकाली जा रही, कानपुर,इटावा से ललितपुर में इसका समापन होगा.
➡️लखनऊ- यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी का बयान, किसी का कुर्सी पर जन्मसिद्ध अधिकार नहीं-खाबरी, डिप्टी सीएम को ज्ञान नही, ज्ञान होता तो नही बोलते, मंत्रियों को झूठ बोलने को कहा जाता है, वही बोलते है,राहुल गांधी का देश दुनिया में नाम बढ़ रहा है-खाबरी,कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी पढ़े लिखे लोगों को बुलाती है-खाबरी,देश के सर्वेसर्वां को नहीं बुलाया गया इस बात का दुख है.
➡️लखनऊ- राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करने का मामला,सदस्यता खत्म किये जाने को लेकर कांग्रेस का पैदल मार्च,कांग्रेस कार्यालय से लेकर गांधी प्रतिमा तक पैदल मार्च,कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बृजलाल खाबरी की अगुवाई में प्रोटेस्ट.
➡️वाराणसी- काशी को प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी सौगात,1780 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण-CM,पीएम मोदी के मार्गदर्शन में देश आगे बढ़ रहा-सीएम,विकास की नई ऊंचाइयों को छू रही है भारत-सीएम,28 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास,9 साल में काशी में 35 हजार करोड़ के कार्य-CM,पीएम के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है-सीएम,कुछ लोग बाहर जाकर यूपी की निंदा करते है-CM,संवैधानिक संस्थाओं को कटघरे में खड़ा करते है-CM,कुछ लोग भारत को बदनाम कर रहे हैं-सीएम,कुछ लोगों को विकास कार्य पसंद नहीं है-सीएम,काशी अब नव्य और भव्य बन गई है-सीएम,पूरी दुनिया भारत की ओर आकर्षित होती है-CM.
➡️वाराणसी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन,पीएम मोदी ने किया रोपवे का शिलान्यास,पीएम ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया,बनारस को विश्वस्तरीय संस्थान मिलने जा रहा-PM,पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे का शिलान्यास-पीएम,BHU में मशीन टूल डिजाइन का शिलान्यास-PM,कई लोगों को लगता है विकास नहीं हो पाएगा-PM,जो काशी आता है,नई ऊर्जा लेकर जाता है-PM,आज 7 करोड़ लोग काशी आ रहे है-पीएम,तेजी से हो रहा वाराणसी का विकास-पीएम,बनारस और पूर्वांचलके लोगों को बधाई-PM,काशी में रोजगार,स्वरोजगार के मौके बढ़े-PM,बदलाव का संकल्प नहीं साबित हुआ-पीएम,आज काशी का विकास सभी के सामने है-PM,रोपवे से ट्रैफिक जाम की समस्या सुलझेगी-PM
➡️नोएडा- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,बीजेपी सरकार लोगों को झूठे मुकदमों में फंसा रही-अखिलेश,प्रशासन की मदद से सदस्यता ली जा रही-अखिलेश,आजम खान और उनके बेटे की सदस्यता ली-अखिलेश,इरफान सोलंकी की भी सदस्यता लेना चाहते है-अखिलेश,अब कांग्रेस के बड़े नेता की सदस्यता का नंबर आ गया,BJP के सदस्यों की जांच हो उनकी भी सदस्यता जाएगी,गैस महंगी है, बेरोजगारी है, पैसा लेकर लोग विदेश भागे,समाजवादी लोग किसी की हत्या नहीं करवाते है-अखिलेश,डिप्टी CM का झगड़ा तो CM से है हमसे नहीं है-अखिलेश, हम उनको समर्थन दे सकते है, बहुत सम्मान करते हैं,यूपी में करप्शन और फेक एनकाउंटर हो रहे हैं-अखिलेश,सुमित गुर्जर और जितेंद्र यादव का फेक एनकाउंटर-अखिलेश,भगवान सबके है उसपर कोई पाबंदी नहीं लगा सकता है.
➡️औरैया- स्टांप वेंडर ने SDM न्यायालय में खाया जहरीला पदार्थ,SDM ने सरकारी अस्पताल में कराया भर्ती,जहरीला पदार्थ खाने से पहले वेंडर ने बनाया वीडियो,वीडियो में सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार,SDM बिधूना और उनके पेशकर पर लगाए गंभीर आरोप,परिजनों ने SDM पर लाइसेंस निरस्त करने का लगाया आरोप,बिधूना SDM न्यायालय का मामला.
➡️मऊ- अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों ने किया प्रदर्शन,यूपी सरकार के आदेश के खिलाफ किया प्रदर्शन,एससी, एसटी वर्ग की जमीन को सरकार ने खरीदने का दिया था आदेश,जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन,सपा विधायक राजेंद्र कुमार सहित तमाम लोग रहे मौजूद,जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ प्रदर्शन.
➡️नोएडा- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,बीजेपी साजिश के तहत केस करती है-अखिलेश,बीजेपी ने कई सपा नेताओं की सदस्यता छीनी-अखिलेश,असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश- अखिलेश,प्रशासनिक अधिकारियों का दुरुपयोग हो रहा-अखिलेश,महंगाई-बेरोजगारी पर कोई नहीं बोलता- अखिलेश
➡️प्रयागराज- जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का बयान,8-9 सालों में देश के लोगों की सोच बदली है-स्वतंत्रदेव,देश का सम्मान पूरी दुनिया के अंदर बढ़ा है-स्वतंत्रदेव,वाराणसी में आज लोगों को बदलाव दिखाई देता है,काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से लेकर हर क्षेत्र में विकास,रोपवे के साथ करोड़ों की योजनाओं की सौगात दी.
➡️रामपुर- वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहुंचे कोर्ट,वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी पहुंचे कोर्ट,MP-MLA कोर्ट पहुंचे वसीम रिजवी,शत्रु सम्पत्ति केस में है आज पेशी,सपा नेता आज़म खान के जोहर ट्रष्ट में है शत्रु सम्पत्ति,नेता आकाश हनी सक्सेना ने दर्ज कराया था केस,सपा नेता आज़म खान नहीं पहुंचे हैं कोर्ट.
➡️मैनपुरी- मंत्री जयवीर सिंह का बयान,संस्थाएं कानून के दायरे में रहकर काम कर रही हैं- जयवीर,मोदी और योगी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा – जयवीर,भय मुक्त समाज की स्थापना की इसलिए जनता हमें वोट देती है- सिंह,अपना मैनपुरी प्रदेश में शीर्ष पर, जिसके लिए सब को बधाई- सिंह
➡️हरदोई- लस्सी विक्रेता ने किशोर के साथ किया दुष्कर्म,लस्सी में नशीला पदार्थ मिलाकर करता था शोषण,वीडियो वायरल करने की देता था धमकी,पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की,पुलिस नहीं कर रही कोई भी कार्रवाई,मल्लावां कस्बे के एक मोहल्ले का मामला.
➡️कानपुर देहात- ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ धमाका,लगभग 8 मजदूर गंभीर रुप से हुए घायल,2 से 3 मजदूरों की मौत की भी सूचना,इलाज के दौरान मजदूरों की मौत की सूचना,फैक्ट्री प्रशासन की लापरवाही से हुआ हादसा,रनिया औद्योगिक क्षेत्र में है वैभव एडबिल फैक्ट्री.
➡️जालौन- संदिग्ध अवस्था में बुजुर्ग पुजारी की हुई मौत, मंदिर के पीछे बने कमरे में मिला पुजारी का शव,मृतक पुजारी के शरीर पर चोट के निशान मिले,फॉरेंसिक टीम भी साक्ष्यों के संकलन में जुटी,जालौन कोतवाली के ग्राम अमखेड़ा का मामला.
➡️प्रयागराज- अतीक अहमद के लापता नाबालिग बेटों से जुड़ी बड़ी ख़बर, सीजेएम कोर्ट में धूमनगंज पुलिस ने दाखिल की रिपोर्ट, बाल सुधार गृह में बच्चों को रखने की दी गई जानकारी, राजरूपपुर स्थित बाल सुधार गृह में रखने की दी जानकारी, अतीक के वकीलों ने बच्चों की सुपुर्दगी की मांग की, कोर्ट ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के पास आवेदन देने को कहा, कोर्ट ने मामले में सुनवाई के लिए 27 मार्च तारीख तय की.
➡️रामपुर – वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी कोर्ट में हुए पेश, अग्रिम जमानत पर थे वसीम रिजवी , एमपी एमएलए कोर्ट में वारंट रिकॉल कराने पहुंचे हैं त्यागी, कोर्ट ने सुनवाई के लिए लगाई 31 मार्च 2023 की तारीख, शत्रु सम्पत्ति केस में वसीम रिजवी हैं अभियुक्त.
➡️रायबरेली- भारत समाचार की खबर का असर, पिता की सदमें में गई जान का मामला, दो दिन पूर्व बेटे को पुलिस ने उठाया था, शव लेकर परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, मामले में एसपी ने थानेदार के विरुद्ध बिठाई जांच, थानेदार राजेश सिंह को सस्पेंड करने की कर रहे मांग, जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र का मामला.
➡️गाजियाबाद- पुलिस ने टप्पेबाजी गैंग का किया खुलासा, महिला समेत 4 टप्पेबाज किए गिरफ्तार, कब्जे से सोने के जेवरात और कैश बरामद, दिल्ली एनसीआर समेत कई इलाकों में करते थे वारदात, खोड़ा थानाक्षेत्र से हुई आरोपियों की गिरफ्तारी.
➡️हमीरपुर – सरकारी आवास पर सुरक्षित नहीं स्वास्थ्य कर्मी , आवास में दबंग युवक ने नर्स पर की फायरिंग, घटना में नर्स के पैर में लगे छर्रे, आरोपी युवक मौके से हुआ फरार, पीड़ित नर्स ने पुलिस को दी सूचना, सदर कोतवाली इलाके का मामला.
➡️मैनपुरी- दंपत्ति लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा, मामले में एक लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से आभूषण, तमंचा सहित एक बाइक बरामद, तीन बाइक सवारों ने दिया था घटना को अंजाम, लुटेरों के खिलाफ 60 से अधिक अपराधिक मामले हैं दर्ज, थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव मेरापुर गुजराती की घटना.
➡️बुलंदशहर – वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, चोरी की कार बेचने वाले 3 आरोपियों को पकड़ा, कब्जे से 4 कार, तमंचा और कारतूस किया बरामद, थाना अहमदगढ़ इलाके का मामला.
➡️बांदा- अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फांसी,सुबह परिजनों को फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव,परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी,शहर कोतवाली अंतर्गत मवई बुजुर्ग गांव का मामला.
➡️कानपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव,दुपट्टे के सहारे लटका मिला महिला का शव,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा, जाजमऊ के मल्ला टोली का मामला.
➡️बागेश्वर- पूर्व युवा कल्याण अधिकारी को 7 साल की सजा, वरिष्ठ सहायक को भी 7 साल की सजा सुनाई, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने सुनाई सजा, कोर्ट ने दोषियों पर जुर्माना भी लगाया है, फर्जी तरीके से भुगतान करने के मामले में सजा.
➡️रूड़की – रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से सनसनी,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा,पुलिस मामले की जांच पड़ताल मे जुटी,लक्सर कोतवाली के केकड़ा फाटक का मामला.
➡️रूड़की- रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से सनसनी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी,मृतक की पहचान मनीष के रूप में हुई, लक्सर कोतवाली के केकड़ा फाटक का मामला.
➡️दिल्ली- राहुल गांधी के आवास पहुंची सोनिया गांधी, राहुल गांधी से मिलने पहुंचे सोनिया गांधी, राहुल की लोकसभा सदस्यता खत्म हुई है, 2 साल की सजा के बाद सदस्यता खत्म हुई l
एक नजर में प्रमुख व संक्षिप्त समाचार…