Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश लखनऊ महाकुम्भ ने दुनिया को ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ का दिया संदेश-योगी

महाकुम्भ ने दुनिया को ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ का दिया संदेश-योगी

121
महाकुम्भ ने दुनिया को 'वसुधैव कुटुम्बकम्' का दिया संदेश-योगी
महाकुम्भ ने दुनिया को 'वसुधैव कुटुम्बकम्' का दिया संदेश-योगी

महाकुम्भ ने दुनिया को ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ का आत्मीय संदेश दिया। महाकुम्भ-2025 की भव्य सफलता पर मुख्यमंत्री योगी ने जताया पीएम मोदी का आभार। ‘आस्था’ आजीविका का माध्यम हो सकती है, महाकुम्भ-2025 बना इसका उदाहरण। प्रयागराज महाकुम्भ-2025 दिखाया ‘संस्कृति’ राष्ट्र की समृद्धि का कारक बन सकती है। महाकुम्भ ने दुनिया को ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ का दिया संदेश-योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आयोजित महाकुम्भ-2025, प्रयागराज की भव्य सफलता पर उनका आभार जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए कहा कि इस दिव्य और भव्य आयोजन ने न केवल ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत-सर्वसमावेशी भारत’ की भावना को साकार किया, बल्कि ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ का भी विश्वव्यापी संदेश दिया।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही के दौरान मंगलवार को लोकसभा में कहा कि पूरे विश्व ने महाकुम्भ के रूप में भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किए। ये जनता जनार्दन का और जनता के संकल्पों के लिए और जनती की श्रद्धा से प्रेरित महाकुम्भ था। पीएम मोदी ने कहा कि महाकुम्भ में हमने राष्ट्रीय चेतना के जागरण के विराट दर्शन किए हैं। ये राष्ट्रीय चेतना नए संकल्पों के सिद्धि के लिए प्रेरित करती है।

मुख्यमंत्री योगी आदितयनाथ ने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन में संपन्न हुए एकता के महायज्ञ ‘महाकुम्भ-2025, प्रयागराज’ के स्वच्छ, सुरक्षित, सुव्यवस्थित और ऐतिहासिक आयोजन ने ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत-सर्वसमावेशी भारत’ के साथ ही ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ का आत्मीय संदेश पूरी दुनिया को दिया है। ‘आस्था’ आजीविका का माध्यम हो सकती है, ‘संस्कृति’ राष्ट्र की समृद्धि का कारक बन सकती है, महाकुम्भ-2025, प्रयागराज ने यह उदाहरण भी प्रस्तुत किया है। सीएम योगी ने कहा कि महाकुम्भ-2025, प्रयागराज के आयोजन से जुड़े सभी लोगों का अभिनंदन। महाकुम्भ ने दुनिया को ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ का दिया संदेश-योगी