प्यार बना काल

196
प्यार बना काल
प्यार बना काल

प्यार बना काल

अपने भाई विकास और उसकी प्रेमिका को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था सुभाष ने अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहा था छोटा भाई सुभाष प्यार के (राज) को छिपाने के लिए विकास ने कर दी अपने ही सगे भाई सुभाष की हत्या। हत्यारा विकास भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आलाकत्ल लोहे का हथौड़ा व जैकेट बरामद।

पंकज यादव

अयोध्या/बाबा बाजार। पुलिस उपमहानिरीक्षक एसएसपी मुनिराज जी के द्वारा चलाये जा रहे अपराध नियंत्रण एवं अपराधियो के विरूद्ध अभियान के अन्तर्गत एवं पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतुल कुमार सोनकर के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी रुदौली आशुतोष मिश्रा के कुशल पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष थाना बाबा बाजार व स्वाट टीम अयोध्या के द्वारा सम्बन्धित मु0अ0सं0 052/2022 धारा 302 भादवि0 थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या से सम्बंधित अज्ञात वांछित अभियुक्त विकास साहू पुत्र राममूरत साहू ग्राम बनमऊ थाना बाबा बाजार को प्राथमिक विद्यालय बनमऊ से गिरफ्तार किया गया है व अभियुक्त की निशांदेही पर आलाकत्ल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है।

आपको पता होगा कि 26 दिसंबर को ग्राम बनमऊ थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या निवासी सुभाष पुत्र राममूरत उम्र करीब 14 वर्ष ग्राम बनमऊ की हत्या अज्ञात व्यक्ति द्वारा बनमऊ जंगल में कर दी गयी थी।जिसके सम्बंध मे थाना बाबा बाजार पर मु0अ0सं0 052/22 धारा 302 भादवि0 मे पंजीकृत कर विवेचना थानाध्यक्ष बाबा बाजार अयोध्या द्वारा की जा रही थी। जिसके सफल अनावरण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या के द्वारा थानाध्यक्ष बाबा बाजार व स्वाट टीम प्रभारी की टीमे गठित कि गयी थी विवेचना के अनुक्रम मे जरिये मुखबिर व पतारसी सुरागरसी से अभियुक्त विकास साहू पुत्र राममूरत साहू उम्र करीब 19 वर्ष ग्राम बनमऊ थाना बाबा बाजार का नाम प्रकाश मे आया अभियुक्त को आज 7 दिसंबर को प्राथमिक विद्यालय बनमऊ के पास से समय प्रातः करीब 08.20 बजे नियमानुसार गिरफ्तार।

पुलिस, नि0 मोहम्मद अरशद प्रभारी स्वाट टीम, उ0नि0 अमरेश कुमार त्रिपाठी प्रभारी सर्विलांस सेल, अयोध्या, SO संतोष कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, SSI रामचेत यादव बाबा बाजार, हे0 का0 देवाशीष सिंह, का0 अश्वनी राय, अंकित राय, अजीत गुप्ता, सचिन शर्मा, ऋषि छौकर, शिवम यादव, स्वाट टीम अयोध्या सौरभ सिंह, सर्विलांस सेल अयोध्या, जय सिंह यादव, शरदबीर सिंह, दयानन्द यादव, आकाश कुमार थाना बाबा बाजार टीम द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें-जानें क्या है PMMSY योजना

गिरफ्तार शुदा अभियुक्त द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मैं और मेरी प्रेमिका जो मेरे गाँव की हैं जिससे मेरा प्रेम प्रसंग 02 साल से चल रहा है। 26 दिसंबर को सुबह 08 बजे के आस पास मृतक सुभाष अपने खेत के पास से गुजर रहा था तभी अपने भाई विकास और उसकी प्रेमिका को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया तो सुभाष ने कहा कि तुम लोग गन्दा काम करते हो मैं घर जाकर सबको बता दूंगा। इस दौराने विकास ने सुभाष को समझाया पर सुभाष नही माना।

तो विकास ने बहाने से सुभाष को कहा कि बड़े जंगल से लकड़ी लाकर खेत पर बाड लगानी है। सुभाष को बड़े जंगल की तरफ भेजकर विकास वापस घर आया और घर से हथौडा उठाया व हथौडे को अपनी जैकेट से ढक्कर जंगल में पहुँचा व पुनः अपने भाई सुभाष को फिर समझाया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुआ तो विकास ने सुभाष से कहा जैकेट उतारकर गुदरी बनाकर कन्धे पर रख लो नहीं तो लकडी गढेंगी।

जैसे ही सुभाष ने अपना जैकेट उतारकर खडा हुआ तभी विकास ने क्रोध में आकर पीछे से अपने भाई सुभाष के सिर पर हथौडा मारा जिससे वह गिर गया गिरने पर विकास ने तीन चार बार सिर में दाहिनी तरफ हथौडा से मार दिया जिससे वह मर गया उसके बाद विकास वहाँ से निकलकर नाले की कीचड़ में हाथ से हथौडे को दबा दिया हाथ में व कलाई के पास जैकेट में खून लग गया था जिसे वहीं पास के नाले में पानी में धो लिया था।