Friday, January 16, 2026
Advertisement
Home अपराध इंडेन गैस एजेंसी में केवाईसी के नाम पर लूट

इंडेन गैस एजेंसी में केवाईसी के नाम पर लूट

233

धम्मौर इंडेन गैस एजेंसी में केवाईसी के नाम पर लूट,मैनेजर की भ्रष्ट कार्यशैली से उपभोक्ता परेशान।

उदय भान

सुल्तानपुर। दूबेपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत धम्मौर के दीवान तारा में स्थित धम्मौर इंडेन गैस एजेंसी में गैस कनेक्शन के उपभोक्ताओं से केवाईसी के नाम पर जमकर लूट की जा रही है वहां पर मैनेजर द्वारा उपभोक्ताओं से अतिरिक्त गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने के नाम पर एक सिलेंडर के पीछे पांच सौ से एक हजार रुपए लिए जा रहे हैं जो कि भारतीय पेट्रोलियम नियमों के खिलाफ है। मैनेजर द्वारा उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी पर बार बार बुलाकर उनके साथ बदसलूकी भी की जाने की शिकायत क्षेत्रवासियों द्वारा आए दिन की जाती रहती है उसके बाद भी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। उक्त भ्रष्ट मैनेजर की कार्यप्रणाली की चर्चा पूरे क्षेत्र में व्याप्त है।