03 अगस्त को गोरखपुर में वृहद रोज्रगार मेले का आयोजन

163

अयोध्या। सहायक सेवायोजन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मिशन निदेशक द्वारा प्रस्तावित 100 दिवस की कार्ययोजना के अन्तर्गत गोरखपुर मण्डल द्वारा मदनमोहन मालवीय प्राद्यौगिक विश्वविद्यालय गोरखपुर में एक वृहद रोज्रगार मेले का आयोजन दिनांक 03.08.2022 को किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित कम्पनियां अधिक से अधिक प्रतिभाग कर सकती है। ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो इस रोजगार मेले में प्रतिभाग करना चाहते है एवं जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष और शैक्षिक योग्यता कम से कम हाईस्कूल हो रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रोजगार प्राप्त कर सकते है। इच्छुक नियोजक/अभ्यर्थी गोरखपुर में आयोजित वृहद रोजागार मेले में प्रतिभाग करने हेतु सेवायोजन पोर्टल- sewayojan.up.nic.in से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अयोध्या में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते है। उक्त हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा।