Monday, January 26, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा.9 में रिक्त स्थानों हेतु परीक्षा 24 फरवरी...

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा.9 में रिक्त स्थानों हेतु परीक्षा 24 फरवरी को

241



प्रतापगढ़ – जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य पीके सक्सेना ने अवगत कराया है कि जवाहर नवोदय विद्यालय प्रतापगढ़ के लिये जिन अभ्यर्थियों ने कक्षा.9 में प्रवेश हेतु आवेदन किया था उनकी परीक्षा दिनांक 13 फरवरी के स्थान पर अब दिनांक 24 फरवरी 2021 को होगी। सभी अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति की समिति की वेबसाईट www.navodaya.gov.in परदिये गये लिंक से डाउनलोड कर निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर समय से पहुॅचे।