Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश जेलर राजेश राय को मिली कन्नौज जेल की जिम्मेदारी

जेलर राजेश राय को मिली कन्नौज जेल की जिम्मेदारी

11
राकेश यादव
राकेश यादव

जेलर राजेश राय को मिली कन्नौज जेल की जिम्मेदारी। एआईजी जेल प्रशासन ने दो माह के लिए लगाई विशेष ड्यूटी।

लखनऊ। अपर महानिरीक्षक (एआईजी) कारागार प्रशासन के अवैध वसूली कर विशेष ड्यूटी लगाए जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस कड़ी में मंगलवार को आगरा जिला जेल में तैनात जेलर राजेश कुमार राय की दो माह के लिए कन्नौज जिला जेल में विशेष ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही कन्नौज जेल में अस्थाई विशेष ड्यूटी पर लगाए गए जेलर अवनीश सिंह को मूल तैनाती स्थल की मेरठ मंडलीय कारागार पर वापस कर दिया गया है। इससे पूर्व में भी एआईजी जेल प्रशासन ने दर्जनों की संख्या में जेलर और डिप्टी जेलरों और सुरक्षाकर्मियों को कमाऊ जेलों पर विशेष ड्यूटी लगाकर भेज रखा है। विशेष ड्यूटी का यह मामला विभागीय अधिकारियों और कर्मियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसको लेकर तमाम तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 27 जनवरी को एआईजी जेल प्रशासन धर्मेंद्र सिंह ने दो आदेश जारी किए। एक आदेश में कहा गया कि मेरठ से विशेष ड्यूटी पर लगाए गए जेलर अवनीश सिंह को प्रशासनिक दृष्टिकोण को देखते हुए कन्नौज से मेरठ जेल पर वापस किया जाता है। इसके साथ ही आगरा जिला जेल में तैनात जेलर राजेश कुमार राय की दो माह के कन्नौज जिला जेल पर विशेष ड्यूटी लगाई जाती है।

गौरतलब है कि जनवरी के प्रथम सप्ताह की चार तारीख को कन्नौज जेल से सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर दो बंदी फरार हो गए थे। इस घटना के बाद जेलर, डिप्टी जेलर, एक हेड वार्डर, वार्डर को निलंबित कर दिया गया था। एआईजी जेल प्रशासन ने इससे पूर्व आजमगढ़ में तैनात जेलर विकास कटियार की पहले बागपत और बाद में फिरोजाबाद जेल में, झांसी जेल पर तैनात जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता की बागपत और एटा जेल पर तैनात प्रदीप कश्यप की नैनी सेंट्रल जेल पर बीते करीब आठ माह पूर्व तीन माह के लिए विशेष ड्यूटी लगाई गई। इन्हें आजतक वापस नहीं किया गया है। एआईजी जेल प्रशासन का विशेष ड्यूटी लगाए जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। जेलर राजेश राय को मिली कन्नौज जेल की जिम्मेदारी