Monday, January 26, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश गुलरिया में हुई जांच घपले में ग्रामप्रधान

गुलरिया में हुई जांच घपले में ग्रामप्रधान

271

ग्राम सभा जंगल गुलरिया में हुआ जांच घपले में पकड़ा गया ग्राम प्रधान।

धर्मेंद्र

महराजगंज- जनपद ब्लाक लक्ष्मीपुर क्षेत्र में ग्राम सभा जंगल गुलरिया में हुआ जांच घपले में पकड़ा गया ग्राम प्रधान। ग्राम सभा जंगल गुलरिया में किये विकास में घपला सामने आया है। गांव के लोग मिलकर विरोध किये तो जांच करने पहुंचे ग्राम विकास अधिकारी ग्राम प्रधान के कामों को देखा और गांव वालों का कहना है कि ग्राम प्रधान नाली,आर,सी,सी,रोड , शौचालय,सूर्यलाइट, और पंचायत भवन का निर्माण करवाये है, लेकिन अभी अधूरा पड़ा हुआ है।

पुलिस प्रशासन के मौजूदगी में ग्राम सभा जंगल गुलरिया में 14 टोलो की जांच किया गया। जांच के समय गांव के ही कुछ मनबढो ने शराब पी कर बवाल भी करने की कोशिश किये। लेकिन पुलिस प्रशासन के मौजूदगी में नहीं कर पाये और ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि जो आज जांच किया गया है उसका रिपोर्ट एक सप्ताह में बता दिया जाएगा। गांव वालों का कहना है कि हमारी आवाज को आगे तक ले जाईए प्रधान के अधूरे पड़े कामों को पूरा करवाईए।