
इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी ने टीबी मरीजों को वितरित की पौष्टिक आहार। मरीजों को नियमित दवा और संतुलित आहार दिए जाने पर दिया जोर।
लखनऊ। इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी, शाखा लखनऊ ने शनिवार को गोद लिए गए टीबी (क्षय रोग) मरीजों को पुष्टाहार पोटली का वितरण टीबी हॉस्पिटल, ठाकुरगंज में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मरीजों को पोषण सहयोग प्रदान कर उनके स्वास्थ्य लाभ की प्रक्रिया को सुदृढ़ करना था।
इस अवसर पर समाजसेवियों एवं रेडक्रॉस पदाधिकारियों ने उपस्थित रहकर मरीजों का उत्साहवर्धन किया तथा नियमित दवा और संतुलित आहार के महत्व पर जोर दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अमरनाथ मिश्र, अनुराग मिश्र, जितेंद्र सिंह चौहान, ऋतुराज रस्तोगी, मजीद अली खान, मोहम्मद खालिद खान, आलोक अग्रवाल, मनोज तिवारी एवं मनीष शुक्ला उपस्थित रहे। रेडक्रॉस सोसायटी लखनऊ शाखा द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के मानवीय सेवा कार्य किए जाते रहे हैं और भविष्य में भी समाज के जरूरतमंद वर्गों के लिए सहयोग जारी रहेगा।























