Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या वैष्णवी जलपान गृह का उद्घाटन

वैष्णवी जलपान गृह का उद्घाटन

204
वैष्णवी जलपान गृह का किया उद्घाटन
वैष्णवी जलपान गृह का किया उद्घाटन

विधायक ने वैष्णवी जलपान गृह का किया उद्घाटन।

धर्मेंद्र यादव

अयोध्या/मवई रानीमऊ चौराहा पर स्थित (राइस मिल के सामने)वैष्णवी जलपान गृह का सोमवार को क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया।उद्घाटन के मौके पर क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।होटल प्रबन्धक नन्दलाल यादव ने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान में कुशल कारीगरों द्वारा शुद्ध खोए की मिठाई के अलावा फ़ास्ट फूड, सभी प्रकार के नास्ता 24 घंटे उपलब्ध रहेगा।संचालक ने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान में सस्ती दरों में खाने की चीज़ें उपलब्ध होंगी।