ग्राम समाज की भूमि पर अवैध प्लाटिंग का भंडाफोड़

72
ग्राम समाज की भूमि पर अवैध प्लाटिंग का भंडाफोड़
ग्राम समाज की भूमि पर अवैध प्लाटिंग का भंडाफोड़

मसौली में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध प्लाटिंग का भंडाफोड़, राजस्व टीम ने की पैमाइश।

  • ग्राम समाज की भूमि गाटा संख्या 176 व 185 पर अवैध प्लाटिंग की शिकायत।
  • हिंदू सुरक्षा सेवा संघ ने जिलाधिकारी को दिया शिकायती पत्र।
  • राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर की पैमाइश।
  • 16 मीटर सड़क से सटी भूमि पर पाया गया अवैध कब्जा।
  • भविष्य में कार्रवाई की चेतावनी, ग्रामीणों में खुशी का माहौल।

बाराबंकी/मसौली बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग किए जाने की शिकायत पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। हिंदू सुरक्षा सेवा संघ सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी अयोध्या के जिला अध्यक्ष मोहित हिंदू द्वारा जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी को दी गई शिकायत के बाद गुरुवार को राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पैमाइश की। मसौली चौराहे से कस्बे की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग के निकट नहर के पास बीते कई दिनों से प्लाटिंग का कार्य जारी था। शिकायत में आरोप था कि भूमाफियाओं ने ग्राम समाज की भूमि को कब्जा कर वहां अवैध प्लाटिंग कर दी है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी नवाबगंज ने एक राजस्व टीम का गठन किया, जिसमें क्षेत्रीय लेखपाल अजय सिंह, कानूनगो सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे। टीम ने मौके पर पहुंचकर गाटा संख्या 176 एवं 185 की पैमाइश की। जांच में यह पाया गया कि ग्राम पंचायत बड़गांव की ग्राम समाज की भूमि पर लगभग 16 मीटर सड़क से सटी भूमि पर अवैध प्लाटिंग की गई है। राजस्व टीम ने भूमि को चिन्हित कर वहां निशानदेही की और स्पष्ट चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। टीम ने प्लाटिंग कार्य पर रोक लगाने के संकेत भी दिए हैं।

हिंदू सेवा संगठन संघ के जिला प्रभारी मोहित हिंदू ने बताया कि कई बार आपत्ति दर्ज कराने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई थी। अंततः जिलाधिकारी को लिखित शिकायत देने पर कार्रवाई शुरू हुई, जिससे क्षेत्रवासियों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है और खुशी का माहौल है।

जनपद बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र में मसौली चौराहा से कस्बा की ओर जाने वाले मार्ग के निकट, नहर के पास अवैध प्लाटिंग का मामला सामने आया है। भूमि माफियाओं द्वारा ग्राम पंचायत बड़गांव की ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा कर प्लाटिंग की जा रही थी।

इस संबंध में हिंदू सुरक्षा सेवा संघ सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी, अयोध्या के जिला अध्यक्ष मोहित हिंदू ने जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी को एक शिकायती पत्र सौंपा, जिसके बाद उप जिलाधिकारी नवाबगंज के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम गठित की गई।

राजस्व टीम की कार्रवाई

गुरुवार को लेखपाल अजय सिंह और कानूनगो सहित राजस्व विभाग की टीम ने मसौली पहुंचकर गाटा संख्या 176 एवं 185 की पैमाइश की। जांच में यह पाया गया कि ग्राम समाज की भूमि पर करीब 16 मीटर सड़क से जुड़ी जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग की गई है। टीम ने तत्काल प्रभाव से इस भूमि को चिन्हित कर वहां निशानदेही की और अवैध कब्जा करने वालों को सख्त चेतावनी दी।

संगठन की प्रतिक्रिया

मोहित हिंदू ने बताया कि इस मामले में पूर्व में कई बार आपत्तियाँ दर्ज कराई गई थीं, लेकिन प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हो पाई थी। अंततः जिलाधिकारी से की गई लिखित शिकायत के बाद उचित कार्रवाई हुई, जिससे क्षेत्रवासियों में संतोष और प्रशासन के प्रति विश्वास देखने को मिला है। ग्राम समाज की भूमि पर अवैध प्लाटिंग का भंडाफोड़