Monday, January 26, 2026
Advertisement
Home मनोरंजन HOT सुहाना

HOT सुहाना

429

सुहाना खान की इन तस्वीरों ने एक बार फिर से इंटरनेट की दुनिया में चर्चा बढ़ा दी है। सुहाना खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक गॉर्जियस तस्वीरें शेयर की हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक फोटो में सुहाना खान धूप में खड़े होकर खास तरीके से पोज देते हुए नजर आती है। सुहाना ने सफेद रंग की ट्रांसपेरेंट टॉप के साथ ब्लू रंग की हाफ पैंट पहनकर अपने हॉट पोज दे रही है।सुहाना खान डार्क रंग का डीप नेक इनर पहने हुए हैं। अपने बालों को लेकर सुहाना खान ने सिंपल हेयरस्टाइल दिया है। बालों को पूरी तरह से बांध रखा है। इस तस्वीर को शेयर कर सुहाना ने लिखा है कि आखिरी दिन। सुहाना खान ने स्टाइल और पोज देने के मामले में सबसे खास रही हैं। इससे पहले सुहाना खान ने रेड रंग की डीप बैक नेक ड्रेस में भी अपने तस्वीरें पोस्ट की है। हाल में सुहाना खान 21 साल की हुई हैं। अपनी तस्वीरों के कारण सुहाना लाइमलाइट में बनी रहती हैं। सुहाना एक्टिंग भी करती है।सुहाना खान की कई तस्वीरें और वीडियो एक पोस्ट के बाद तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सुहाना खान फैंस की गिनती के मामले में कई स्टार्स को कड़ी टक्कर देती है। हाल में सुहाना ने ट्रांसपेरेट ड्रेस में अपनी बोल्ड फोटो को शेयर की है।