सरोजनी नगर में भीषण सड़क हादसा

256

सरोजनी नगर में भीषण सड़क हादसा।बीच सड़क पर गलत तरीके से खड़े डंपर में जा घुसी सरकारी रोडवेज बससरोजनी नगर थाने के सामने बीच सड़क पर डिवाइडर के बगल में गलत तरीके से खड़ा था डंपर।पीछे से आ रही रोडवेज बस ने डंपर में मारी जोरदार टक्कर ।हादसे के बाद बस ड्राइवर केबिन में बुरी तरह फंसा।मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद केबिन से ड्राइवर को बाहर निकाला।बस में ज्यादा यात्री सवार ना होने से बचा बड़ा हादसा।