Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश यूपी के हाथरस में भीषण हादसा

यूपी के हाथरस में भीषण हादसा

208

यूपी के हाथरस में भीषण हादसा,बेकाबू डम्पर ने कावंड़ियों को रौंदा, 6 कावड़ियों की दर्दनाक मौत.

उत्तर प्रदेश के हाथरस सादाबाद मार्ग पर स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल के पास शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. रात में डेढ़ बजे एक डंपर ने गंगाजल ले जा रहे कांवड़ियों को कुचल दिया इसमें से 6 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इस घटना में दो लोग घायल हो गए और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस का कहना है कि दो घायलों का इलाज आगरा के अस्पताल में चल रहा है. जबकि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और उनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मृतक हरिद्वार से ग्वालियर गंगा जल लेकर जा रहे थे.घटना की सूचना मिलते ही एडीजी आगरा जोन और आईजी अलीगढ़ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग बंगी खुर्द थाना उटिला जिला ग्वालियर, मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं.