Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय एकता दिवस पर होमगार्ड्स जवानों ने निकाली मार्च पास्ट

राष्ट्रीय एकता दिवस पर होमगार्ड्स जवानों ने निकाली मार्च पास्ट

201

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड्स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति के निर्देश पर आज प्रातः 8ः30 बजे होमगार्ड्स विभाग के जवानों ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘ के अवसर पर लखनऊ में मार्च पास्ट किया। यह मार्च पास्ट रॉयल होटल चौराहे से शुरू होकर अटल चौक स्थित गांधी प्रतिमा तक किया गया।


यह जानकारी डीआईजी होमगार्ड्स विवेक कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान होमगार्ड्स उत्तर प्रदेश के प्रशिक्षणरत 70 सदस्यीय विभागीय कँटीजेंट एवं ब्रास बैंड, पाइप बैंड ने सेरिमनी ड्रेस में प्रतिभाग कर सुमधुर धुन पर अपनी प्रस्तुति दी।

विवेक कुमार सिंह ने बताया कि इस अवसर पर मार्च पास्ट से लोगों को एकता का संदेश देना है, जिससे लोग देश के पहले उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल के देश को एक करने के कार्यों को स्मरण करें और उसे आत्मसात करें।इस अवसर पर डीआईजी होमगार्ड्स रणजीत सिंह,मंडलीय कमांडेंट अजय प्रताप सिंह, जिला कमांडेंट अतुल कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।