बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने हिसाल किदवाई व उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव

102
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने हिसाल किदवाई व उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने हिसाल किदवाई व उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने हिसाल बारी किदवाई व उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप यादव।


बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर हिसाल बारी किदवाई ने 208 मतो से पूर्व अध्यक्ष राम गोपाल शुक्ला को पराजित कर विजय प्राप्त की। आपको बताते चलें कि जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी का वार्षिक चुनाव का परिणाम। बृहस्पतिवार देर शाम को घोषित किया गया  जिसमे अध्यक्ष पद पर हिसाल बारी किदवई व महामंत्री पद पर अशोक कुमार वर्मा ने जीत हासिल कर अपना परचम लहराया। कार्यकारिणी के 21 पदों के लिए हुए चुनाव में 79 प्रत्याशी मैदान में थे। चुनाव अधिकारी मुचुकुंद सिंह वर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद पर हिसाल बारी किदवई को 652 जबकि दूसरे स्थान पर रहे रामगोपाल शुक्ल को 444 मत मिले। इस तरह हिसाल बारी किदवई ने 208 वोटों से बड़ी जीत हासिल की। जबकि महामंत्री पद पर अशोक कुमार वर्मा ने 673 मत प्राप्त कर कौशल किशोर त्रिपाठी (507) मत को 166 वोट से हराया।वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर देवेंद्र प्रताप यादव (443 मत) ने देवी प्रसाद वर्मा को 60 मत से जबकि उपाध्यक्ष प्रथम पद पर राकेश कुमार तिवारी (494) व रामकुमार वर्मा (474) मत प्राप्त कर जीत हासिल की।विजयी प्रत्याशियों को बधाइयां देने का देर शाम तक समर्थकों का तांता लगा रहा समर्थकों ने परिणाम की घोषणा के बाद से ही अपने प्रत्याशियों को फूल मालाओं के साथ एक दूसरे को मिठाईयां खिलाते हुए आभार व्यक्त किया सभी विजयी प्रत्याशियों ने भी जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्तागणों के स्नेह का धन्यवाद दिया और साथ ही नवनियुक्त जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष हिसाल बारी किदवाई ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि अधिवक्ता ऐकता की मिसाल है बाराबंकी की गंगा-जमुनी तहज़ीब। जिला बार एसोसिएशन के नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को अधिवक्ता जफर किदवाई, अधिवक्ता ध्रुव यादव, आशीष उपाध्याय,रोहित निगम,आशीष प्रताप सिंह,विनोद विश्वकर्मा,कफील अहमद सहित वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने जीत बधाई दी। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने हिसाल किदवाई व उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव