Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या दिव्यांग भरण पोषण अनुदान

दिव्यांग भरण पोषण अनुदान

167

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि किसान सम्मान पुरस्कार योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु खरीफ की फसल धान एवं उर्द की फसलों हेतु कृषकों का चयन खेत की क्राॅप क्रटिंग के आधार पर किया जाना है। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान पुरस्कार हेतु आवेदन फार्म पूर्णकर सम्बंधित विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार अथवा उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी अयोध्या कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर निर्धारित 10 रूपये शुल्क सहित राजकीय कृषि बीज भण्डार गोदाम में अथवा उप संभागीय कृषि बीज भण्डार कार्यालय में दिनांक 5 जुलाई 2021 तक फोटो सहित आवेदन जमा करें। इसके बाद किसी आवेदन पर विचार नही किया जायेगा। अधिक जानकारी राजकीय कृषि बीज भण्डार प्रभारी से ले सकते है।

अनुज कुमार झा ने बताया कि दिव्यांग भरण पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) विगत वर्षो से प्राप्त हो रही है, उनका आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर दिव्यांग पेंशन पोर्टल पर डाटा में अपडेट किया जाना है जो लाभार्थी द्वारा स्वयं की जानी है। उक्त डाटा अपडेशन का कार्य वेबसाइड www.sspy-up.gov.in पर किया जाना है। समस्त दिव्यांगजन जो दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे है वे उक्त वेबसाइड पर जाकर पुराने आवेदक पोर्टल पर अपना मोबाइल नम्बर रजिस्ट्रर्ड करते हुये स्वयं अपने आधार को आनलाइन सत्यापित करें के आप्सन पर जाकर अपना डाटा अपडेट करना सकते है। यदि किसी प्रकार की कोई परेशानी आती है तो कार्यालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अयोध्या से सम्पर्क कर सकते है।