कुल देवी आद्य महालक्ष्मी रथ यात्रा का भव्य स्वागत

157
कुल देवी आद्य महालक्ष्मी रथ यात्रा का भव्य स्वागत
कुल देवी आद्य महालक्ष्मी रथ यात्रा का भव्य स्वागत

अग्रवाल समाज द्वारा किया गया अग्र समाज की कुल देवी आद्य महालक्ष्मी रथ यात्रा का भव्य स्वागत। हरियाणा के अग्रोहा से प्रारंभ होकर नेपाल व भूटान से होकर गोरखपुर के रास्ते आज रूदौली पहुँची यह रथ यात्रा। कुल देवी आद्य महालक्ष्मी रथ यात्रा का भव्य स्वागत

धर्मेंद्र यादव

रूदौली/अयोध्या। अग्र समाज की कुल देवी आद्य महालक्ष्मी की रथ यात्रा शुक्रवार को रूदौली पहुँची जहां नगर के ख़्वाजाहाल मोहल्ले में स्थित रामलीला मैदान अग्रवाल समाज द्वारा इस रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश महामंत्री अनुराग अग्रवाल ने बताया कि अग्रोहा धाम हरियाणा में अग्र समाज की कुल देवी “माँ आद्य महालक्ष्मी” का भब्य व दिब्य मंदिर निर्माणाधीन है जिसके प्रचार प्रसार व अग्रजागरण हेतु अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तत्वाधान में माँ लक्ष्मी की यह रथ यात्रा पूरे देश विदेश में निकाली जा रही है।

इसी कड़ी में अग्रोहा हरियाणा से प्रारंभ हुयी यह रथ यात्रा नेपाल व भूटान से होकर गोरखपुर के रास्ते शुक्रवार को रूदौली पहुँची जहां रामलीला मैदान में अग्रवाल समाज द्वारा इसका भव्य स्वागत किया गया। स्वागतोपरांत वहां से निकली इस यात्रा ने विशाल शोभायात्रा का रूप धारण कर लिया जिसमे महिलाओं व बच्चों सहित अग्रवाल समाज के सैकड़ो लोगो ने हिस्सा लिया। रथ यात्रा के कोठी चौराहे पहुँचने पर वहां भक्तों द्वारा भब्य सामूहिक आरती व प्रसाद वितरण के बाद शोभायात्रा का समापन हुआ। इस रथ यात्रा में आत्म प्रकाश, मृदुल, कुशल, लाल जी,अजय, अमित, संजय अग्रवाल, हिमांशु गर्ग, नितेश, प्रणव, प्रभात, सनी, प्रमित, सक्षम, श्रेय, बंटी, अनुज सहित नगर का पूरा अग्रवाल समाज शामिल रहा।

विश्वकर्मा भगवान पूजा के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन

गतिवर्षों की भाँति इस वर्ष भी रुदौली नगर पालिका अंतर्गत विश्वकर्मा मंदिर अकबरगंज रुदौली अयोध्या में धूमधाम से मनाया जाएगा श्री भगवान विश्वकर्मा पूजन कार्यक्रम सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक पूजन का कार्यक्रम होगा तत्पश्चात 10:00 बजे से जवाबी बिरहा का कार्यक्रम व 4:00 बजे से प्रभु इच्छा तक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया शाम 6:00 बजे से छोटे बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम शुरू होगा भंडारे में पूरे विधानसभा से हर समाज के लोग प्रसाद ग्रहण करने भारी संख्या में उपस्थित होते हैं यह जानकारी समाज के वरिष्ठ समाजसेबी पवन कुमार विश्वकर्मा ने दी है। कुल देवी आद्य महालक्ष्मी रथ यात्रा का भव्य स्वागत

कुल देवी आद्य महालक्ष्मी रथ यात्रा का भव्य स्वागत