कन्नौज लोकसभा की छिबरामऊ विधानसभा के अंतर्गत ग्राम अहिरुहा राजारामपुर, बेहटा खास, भानपुर में समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ द्वारा पीडीए पखवाड़े का आयोजन किया गया। समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 राजपाल कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार की मानसिकता सदैव पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक विरोधी रही हैं। भाजपा द्वारा लगातार बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी के संविधान को खत्म करने की साजिश की जा रही हैं। शोषित कमजोर दलित, पिछड़े वर्ग के हक अधिकारों की रक्षा करने वाली आरक्षण व्यवस्था को भाजपा लगातार अपने कुचक्र का शिकार बना रही हैं। समाजवादी सरकार ने निष्पक्ष रूप से समाज के हर वर्ग को जनहित के कार्य समर्पित किये। मेडिकल कॉलेज से खेल यूनिवर्सिटी तक समाज के हर वर्ग को समाजवादी सरकार ने लाभ सुनिश्चित किया। फ्रांस के ग्रासे शहर को ध्यान में रखकर एक दूरदर्शी सोच के साथ अखिलेश यादव जी ने कन्नौज को परफ्यूम पार्क के रूप में महत्वपूर्ण सौगात दी। भाजपा सरकार ने समाज के सभी वर्गों में द्वेष फैलाने का अलावा कोई कार्य नहीं किया। पीडीए जन चौपाल से परेशान सरकार
जनपद औरैया में संविधान बचाओ पीडीए जन चौपाल आयोजित की गई। जिसमें सर्वेश बाबू गौतम सपा ज़िलाध्यक्ष औरैया ने अध्यक्षता और रानू पालीवाल विधानसभा सभा अध्यक्ष बिधुना ने संचालन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में समाजवादी बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने दलित समाज से कहा कि संविधान व आरक्षण को बचाने के लिए 2024 लोक सभा चुनाव में अखिलेश यादव जी का साथ दें। दो दिन पहले पार्लियामेंट में प्रधानमंत्री मोदी ने खुलकर आरक्षण का विरोध किया है। अभी सोचने व समझने का समय है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जी ने “जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी “ का नारा देकर तथा बहुजन समाज का दूसरा नाम पीडीए बनाया है।इस अवसर अम्बेडकर वाहिनी के पदाधिकारियों द्वारा बाबा साहब का स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
समाजवादी छात्रसभा राष्ट्रीय कमेटी द्वारा आयोजित “पीडीए जन चौपाल” बीबीडी यूनिवर्सिटी के समीप धौकलपुर में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैसरगंज से विधायक आनन्द यादव ने किया तथा संचालन त्रिभुवन सिंह ने किया। विधायक आनन्द यादव ने कहा कि पीडीए समाज के अधिकार की लड़ाई देश के सबसे यशस्वी नेता अखिलेश यादव मजबूती से लड़ रहे है इसलिए हम पीडीए समाज से आवाह्न करते हैं कि अपने अधिकार की लड़ाई में अखिलेश यादव का साथ दें और 2024 के चुनाव में समाजवादियों की मदद करें। डॉ० इमरान ने कहा कि पीडीए बहुजन समाज के लिए बहुत बड़ी ताक़त है जिसका हक व सम्मान भाजपा द्वारा खत्म किया जा रहा है, पीडीए की छात्रवृत्ति को खत्म कर दिया गया और आरक्षण को खत्म किया जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में पीडीए समाज लामबंद होकर भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का काम करे। महेंद्र कुमार यादव ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज को निशाना बनाने वाली भाजपा दलितों, पिछड़ों व महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों को खत्म करके राजशाही व मनुस्मृति को लागू करना चाहती है।
उत्तराखण्ड राज्य के हरिद्वार में समाजवादी पीडीए संविधान बचाओं, लोकतंत्र बचाओ अभियान की शुरूआत करते हुए संगोष्ठी का आयोजन किया गया। लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव के संयोजन और समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव आशीष यादव के सह संयोजन में स्थानीय सेन धर्मशाला में संगोष्ठी के अध्यक्ष डॉ0 सत्य नारायण सचान थे। मुख्य वक्ता प्रो0 रवि चोपड़ा ने कहा कि नफरत फैलाने और समाज को बांटने वालों को लोकसभा चुनाव में शिकस्त देना है। संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी कमला पंत ने कहा कि हल्द्वानी की घटना बेहद निंदनीय है। पूरे प्रदेश में अफरातफरी का माहौल है। डॉ0 सत्य नारायण सचान ने कहा कि हल्द्वानी की घटना की न्यायिक जांच होनी चाहिए। पीडीए जन चौपाल से परेशान सरकार