सचिन पायलट, हरीश चौधरी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कांग्रेस की हैदराबाद बैठक में। एयरपोर्ट पर गहलोत समर्थकों का जमावड़ा। समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने पर जनसंपर्क विभाग के अनेक अधिकारियों के तबाले। एयरपोर्ट पर गहलोत समर्थकों का जमावड़ा
कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की राष्ट्रीय बैठक 16 और 17 सितंबर को हैदराबाद में हो रही है। इस बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, वरिष्ठ नेता हरीश चौधरी आदि भी मौजूद है। इस बैठक में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी विमर्श हुआ। ऐसे में राजस्थान के नेताओं की उपस्थिति बहुत महत्वपूर्ण हैं। मल्लिकार्जुन खडग़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस की वर्किंग कमेटी पहली बैठक है। पिछले दिनों ही सचिन पायलट को कमेटी का सदस्य बनाया गया था। इससे प्रदेश भर के पायलट समर्थकों ने उत्साह देखा गया। अब पायलट और हरीश चौधरी के साथ ही बैठक में गहलोत भी हैं। हरीश चौधरी की उपस्थिति इसलिए भी मायने रखती हैं कि उन्होंने कई अवसरों पर सीएम गहलोत की नीतियों का विरोध किया है। हाल ही में ज्योति मिर्धा और हनुमान बेनीवाल के प्रकरण में भी चौधरी ने अपनी राय अलग दी है। चौधरी ने हनुमान बेनीवाल की पार्टी से गठबंधन करने का विरोध किया है। इस बैठक में कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने को लेकर भी विमर्श होगा। बैठक में खडग़े के अलावा सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी भी उपस्थित रहेंगे। यहां यह उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष जिन पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं, उनमें तेलंगाना भी शामिल हैं। विपक्षी दलों में जो गठबंधन बनाया है उसमें तेलंगाना की सत्तारूढ़ टीआरएस पार्टी शामिल नहीं है। तेलंगाना में अपनी ताकत दिखाने के लिए ही कांग्रेस ने वर्किंग कमेटी की बैठक तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आयोजित की है। कांग्रेस के अनेक बड़े नेता स्पेशल प्लेन और हेलीकॉप्टर से हैदराबाद पहुंचे हैं। इनमें कांग्रेस शासित राज्यों के चार मुख्यमंत्री भी शामिल हैं।
गहलोत समर्थकों का जमावड़ा:-
हैदराबाद एयरपोर्ट पर जब सीएम गहलोत पहुंचे तो समर्थकों ने गहलोत जिंदाबाद के नारे लगाए। असल में समर्थकों खासकर राजस्थानी प्रवासियों को एयरपोर्ट पर एकत्रित करने में वरिष्ठ अधिकारी धीरज श्रीवास्तव ने सक्रिय भूमिका निभाई। हैदराबाद में 250 से भी ज्यादा प्रवासी राजस्थानियों की संस्थाएं बनी हुई है। धीरज श्रीवास्तव ने इन सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों से संवाद कर लोगों को एयरपोर्ट पर एकत्रित किया।
द्वेषता से किए तबादले:-
पब्लिक रिलेशन एंड एलाइड सर्विस एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (प्रसार) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र भेज कर आरोप लगाया है कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अनेक अधिकारियों के तबादले वैमनस्यता पूर्वक किए गए हैं। सीएम गहलोत को बताया गया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में विभाग के अधिकारियों की महत्ती भूमिका है। लंबे समय से विभाग के कैडर रिव्यू का कार्य लंबित है जिसकी वजह से अधिकारियों की पदोन्नति नहीं हो रही है। साधनों की भी विभाग में कमी है। ऐसी कुछ मांगों को लेकर ही गांधीवादी तरीके से आपको मुख्यमंत्री एक ज्ञापन भी दिया गया। इस दौरान ऐसा कोई काम नहीं किया गया जिससे कामकाज प्रभावित हो। सीएम को बताया गया कि 14 सितंबर को जनसंपर्क विभाग के जिन 21 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। उनमें से आधे से ज्यादा से तबादले वैमनस्यता पूर्वक किए गए हैं।
इन अधिकारियों ने प्रसार के पदाधिकारी भी शामिल हैं। पत्र में कहा गया कि एक ओर विभाग के अधिकारी पूर्ण निष्ठा के साथ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं, तो वहीं अफसर अधिकारियों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। सीएम से आग्रह किय गया कि जिन अधिकारियों के तबादले वैमनस्यता पूर्वक किए गए हैं, उन्हें निरस्त करवाया जाए। बेवजह तबादला होने से अधिकारियों ने निराशा का भाव है। मौजूदा समय में प्रसार के अध्यक्ष विजय खंडेलवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीर सेन, हरिशंकर आचार्य, नितिन कुमार, महासचिव सूरज कुमार बैरवा, सचिव ओटाराम चौधरी, संयुक्त सचिव राजपाल तथा कोषाध्यक्ष हरि शंकर शर्मा हैं। सभी ने बेवजह तबादलों पर अपनी नाराजगी जताई है। एयरपोर्ट पर गहलोत समर्थकों का जमावड़ा