Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
Home अपराध नौकरी का झांसा दे पांच लाख की धोखाधड़ी

नौकरी का झांसा दे पांच लाख की धोखाधड़ी

208
नौकरी का झांसा दे पांच लाख की धोखाधड़ी
नौकरी का झांसा दे पांच लाख की धोखाधड़ी

उन्नाव के डिस्पेंसरी संचालक ने चपरासी की नौकरी दिलाने का झांसा दे हड़पे पांच लाख SSP के आदेश पर आरोपित पर दर्ज हुई धोखाधड़ी की केस। नौकरी का झांसा दे पांच लाख की धोखाधड़ी

योगेंद्र यादव

अयोध्या। उन्नाव निवासी आयुबैदिक डिस्पेंसरी संचालक ने तारुन क्षेत्र के एक समाजसेवी के भाई को चपरासी की नौकरी दिलाने का झांसा दे पांच लाख रुपये हड़प लिए।मामले की शिकायत मिलने पर एसएसपी के निर्देश पर तारुन पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध दर्ज किया धोखाधडी का केस।जिससे मामले से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा है। मामले में मुकदमा दर्ज कराने वाले तारुन थाना क्षेत्र के ग्राम नाहरपुर निवासी समाजसेवी राजकुमार तिवारी से जुड़ा है। पीड़ित को ठगी का शिकार बनाने वाले आरोपी का उनके पड़ोसी गांव बनिया पूरा निवासी जयपाल वर्मा उर्फ करिया पुत्र राम पदारथ के घर आना जाना था जहां पीड़ित व आरोपी की आपसी मुलाकात तथा जान पहचान हुई थी।

वहां बातचीत के दौरान आरोपी ने पीड़ित से पांच लाख रुपया देने की मांग कर पीड़ित के भाई को चपरासी की नौकरी दिलाने का झांसा दे दिनांक 22 सितंबर 2022 को पीड़ित से साढ़े तीन लाख रुपये नगदी व उसी दिन 50 हजार रुपये अपने एसबीआई बैंक शाखा सदर बाजार उन्नाव में जमा करवा लिया। यह रकम जयपाल वर्मा व राकेश पाण्डेय नामक व्यक्तियों के सामने देने की बात पीड़ित द्वारा कही गयी हैं।जबकि शेष 1लाख 39 हजार रुपये उसके अलग अलग बैंक खातों में पीड़ित से जमा कराई हैं।सूत्रों का कहना है कि जालसाज इतना शातिर हैं कि उसने धोखे से दो शादिया भी की हैं।एसएसपी के निर्देश पर मुकामी पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिससे मामले से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा है।