Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश जमीन पर हो रहा जबरन निर्माण

जमीन पर हो रहा जबरन निर्माण

294
जमीन पर हो रहा जबरन निर्माण
जमीन पर हो रहा जबरन निर्माण

खतौनी की जमीन पर हो रहा जबरन निर्माण,पुलिस ने दोनों पक्षों को सुलह समझौता का दिलाया भरोसा।

विनोद यादव

जमीन पर हो रहा जबरन निर्माण

सुल्तानपुर। खतौनी की जमीन पर विपक्षीगणो के द्वारा किया जा रहा जबरन निर्माण ,पीडित ने राजस्व महकमे व पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार। मामला सुल्तानपुर जिले के अमिलिया खुर्द थाना कोतवाली नगर का हैं जहां पीडित सुदामा ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते हुए कहां कि गाटा संख्या 73 जो कि खतौनी की जमीन हैं और मैं संक्रमणीय भूमिधर हूं जिसमें विपक्षीगण मीता देवी ,रविशंकर निषाद ,बीपत ,चौथी ,मिथिलेश निषाद के द्वारा हल्का लेखपाल की मिलीभगत सें खतौनी की जमीन को बंजर बताकर जबरन निर्माण करा रहें हैं।

जब परिजनों द्वारा हो रहें भूमिखंड पर निर्माण को मना किया गया तो उक्त लोगो द्वारा आमादा फौजदारी हो गयें जिसमें सुदमा पत्नी बेचू ,मालती पत्नी शत्रुधन के सर एंव पैर में चोटे आई उसके बाद कोतवाली नगर थाना में लिखित शिकायत दी गयी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गयी ,पीडित सुदामा ने कहां जब थाने पर शिकायत दर्ज नहीं की गयी तो एसपी महोदय को लिखित शिकायत देकर उक्त प्रकरण से अवगत कराया गया ,लेकिन उसके बावजूद भी विपक्षीगणो पर कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी।

पीडित ने कोतवाली नगर के गोड़वा चौकी इंचार्ज पर आरोप लगाते हुए बताया कि उक्त घटना की निष्पक्षता से जांच नहीं की जा रहीं हैं इसीलिए पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर महोदय से न्याय की गुहार लगया हैं। हल्का लेखपाल के द्वारा पैमाइश तो की गयी लेकिन उससे पीडित पक्ष संतुष्ट नहीं रहा पीडित ने बताया की हमने हकबरारी के लिए उप जिलाधिकारी के यहां गाटा संख्या 73 एंव 74 दोनों गाटा संख्या के लिए दिया गया हैं उसके बावजूद विपक्षीगणो द्वारा परेशान किया जा रहा हैं। जमीन पर हो रहा जबरन निर्माण