झंडालगाओ अभियान

139

समाजवादी पार्टी के झंडा लगाओ अभियान के तहत आज विधानसभा सरोजनी नगर में आज़ाद नगर, तपोवन नगर, अवध विहार, रुस्तम विहार, सी पेट इंजीनियरिंग कॉलेज, लाला खेड़ा, अलीनगर सुनहरा, रामदास खेड़ा, नारायण पुरी, मानस नगर (थारू कॉलोनी) के लोगों से संवाद करके उनकी समस्याओं को सुनकर सभी को भरोसा दिलाया गया कि सरकार बनने के बाद सभी की समस्याओं का समाधान किया जाएगा इस अवसर पर लखनऊ के जिला अध्यक्ष आदरणीय जय सिंह जयंत भैया आदरणीय अनुराग भैया आदरणीय महासचिव शब्बीर खान चाचा जी आदरणीय शिव शंकर भैया आदरणीय ज्ञान सिंह हमारे पार्षद लल्लू भैया पार्षद टाइगर भैया प्रदेश सचिव अभिषेक भैया प्रदेश सचिव सैफ अली खान भाई लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष Shailendra भैया जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट पंकज भैया विधानसभा अध्यक्ष चंद्रशेखर भैयाऔर सैकड़ों समाजवादी साथी उपस्थित रहे जय हिंद जय भारत।