Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश जीएसटी न बढ़ाए जाने पर वित्त मंत्री

जीएसटी न बढ़ाए जाने पर वित्त मंत्री

176

जीएसटी न बढ़ाए जाने पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का जोरदार स्वागत,राजधानी के कपड़ा व्यापारियों ने किया अभिनंदन।

राकेश यादव

लखनऊ। उतर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने के पदाधिकारियों ने आज कालिदास मार्ग पर उनके आवास पर पंहुच कर वित्त मंत्री श्री सुरेश खन्ना का आभार व्यक्त करते हुए केंद्र और प्रदेश की योगी सरकार की प्रशंसा करते हुए और उनका जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया। प्रदेश भर के व्यापारियों की तरफ से उन्हे धन्यवाद दिया और उन्हे भरोसा भी दिलाया कि कपड़ा व्यापारी सहयोग करेंगे।

सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए व्यापारी संगठन के अध्यक्ष अशोक मोतियानी महामंत्री अनिल बजाज के नेतृत्व में व्यापारियो ने उन्हें चुनावी घोषणा पत्र में व्यापारियो की समस्याएँ शामिल करने के लिए उन्हें एक ज्ञापन सौंपा और उम्मीद जताई कि सरकार व्यापारियों की समस्या का समाधान करती रहेगी।स्वागत करने वालों में अशोक मोतियानी, अनिल बजाज ,किशन चंद बंबनी ,राजू पंजाबी, कुलवंत सिंह, श्याम किशनानी , अभिषेक सुशील गुरनानी पुनीत लाल चंदवानी प्रभु जालान घनश्याम दास सहित अन्य शामिल हुए।