
रंजिश को लेकर हफ्तेभर में तीन बार हुई दो पक्षों में मारपीट पुलिस के लिये भी सिरदर्द बना छज्जा विवाद 6 अक्टूबर को शांतिभंग में आधा दर्जन से अधिक को भेजा जेल।
पंकज यादव
सोहावल/अयोध्या। जनपद अयोध्या रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत लहरापुर निवासी गीता देवी पत्नी देवनाथ को मिला पीएम आवास का निर्माणाधीन छज्जे के विवाद को लेकर मारपीट की घटनाएं हो रही हैं। बीते बुधवार सुबह एक पक्ष द्वारा एक वर्षीय बालक के घायल होने की तहरीर ने स्थानीय प्रशासन के लिए सिरदर्द बना दिया है। कानून की लचरता कहें या आपसी वर्चस्व की जंग विगत 6 अक्टूबर को शांतिभंग में आधा दर्जन से अधिक लोगो को चलन भी किया गया अभी मामले की जमानती प्रक्रिया हो ही रही थी। इसी बीच तीसरे दिन मारपीट में सिर में गंभीर रूप से चोटिल वृद्ध जयलाल को जान से मारने की तहरीर पर पलिस ने गीता देवी,आशीष कमार,अमरनाथ सिद्धनाथ,देवनाथ,जूली,विवेक,अमृतलाल नामजद तथा चार अज्ञात के विरुद्ध 147, 148, 149, 504, 452, 323, 307, 506 भादवि में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर ही रही थी।
पांचवे दिन बुधवार की सुबह आशीष कुमार पुत्र देवना के सिर में चोट से घायल अपने एक वर्षीय पुत्र को लेकर थाना परिसर पहुंच गये। पीड़ित पिता का आरोप है कि जयलाल पुत्र हरिभजन, विजयकुमार, दुर्गाप्रसाद पुत्रगण जयलाल, शालू पुत्री विजय कुमार, मंजू पत्नी भगवानदीन पर लाठी डँडों व धारदार हथियार से लैस होकर घर पर धावा बोलने का आरोप लगाते हुए धारदार हथियार से एक वर्षीय बेटे को घायल करने से गंभीर चोटें आयीं थाना प्रभारी ने मामले की तहरीर लेते हुए घायल हुए बालक को पहले इलाज कराने की सलाह देते हुए इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। एक सप्ताह मे हुए छज्जा विवाद में तीन घटनाओं ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है। रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट





















