Monday, January 26, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश दल बदलने पे थोड़े कउनो रोकटोक

दल बदलने पे थोड़े कउनो रोकटोक

277

भैया रोक रैलियों पे लगी है दल बदलने पे थोड़े कउनो रोकटोक है । तो भइया ताल ठोंक के पाले बदले जा रहे हैं । दुई चार तो रोज बदल ही लेते हैं ।

नितेंद्र वर्मा

हमाये बड़े बुजुर्ग बता गये हैं कि परिवर्तन ही प्रकृति का नियम है । बस्स हमाये नेतागण एकदम दिल पे ले लिए । बोले अगर परिवर्तन न किया तब तो प्रकृति का बहुत बड़ा अपमान हो जायेगा । अब प्रकृति है तो देश है औ देश है तो जनता है । मल्लब सवाल देशहित औ जनहित का था तो समझदार टाइप के नेता एकदम युद्धस्तर पे जुट गए । तभी तो दे दनादन पाले बदल रहे हैं ।

कुछ तो पिछली बार भी बदल के आये थे । बाकायदा मंत्री की कुर्सी भी कब्जियाये थे लेकिन ऐन चुनाव के पहिले ज्ञान प्राप्त हो गया । बोले हमारा औ जनता का शोषण हो रहा है । लेकिन भइया इनके धीरज की दाद देनी पड़ेगी । पूरे पांच साल शोषण झेले । चुनाव आते ही बोले अब और नहीं । अबकी बार दूसरी पार्टी में शोषण करवाएंगे । एक ही में कराते कराते वो मजा भी नहीं रहता औ कुछ नया भी सीखने को नहीं मिलता ।

लेकिन धन्यवाद दीजिये हमाये नेताओं को । वरना भला आज के टाइम में इतना कउन सोचता है जनता के लिए । मल्लब विधायिकी तो एक तरफ मंत्री पद तक ठुकरा दिए । वाह नेता हो तो ऐसा । लगन, समर्पण औ त्याग की जीती जागती मिसाल हैं ये । गिनीज बुक वाले भी ठूँढ रहे हैं । कुछ के सेवाभाव का टेम्परेचर इतना हाई है कि अंडरग्राउंड होना पड़ गया । घर वाले बाकायदा एफआइआर दर्ज कराए तब जाके मिले ।भइया ये खेला तो अभी महीना दो महीना चलेगा । लेकिन कोरोना बहुत तेजी से चढ़ा चला आ रहा है इसलिए आप सब बहुत सावधान रहिये । हम चलते हैं…